अब सनी देओल से पंगा लेंगे अक्षय, धुरंधर के बाद इस फिल्म में बनेंगे विलन

अब सनी देओल से पंगा लेंगे रहमान । धुरंधर के बाद एक बार फिर से अक्षय खन्ना बनने वाले हैं खूंखार विलेन और इस बार वो होंगे सनी देओल के सामने। भाई लोग इस वक्त सनी देओल के पास प्रोजेक्ट की कोई कमी नहीं है और प्रोजेक्ट की कमी तो वैसे अक्षय खन्ना के पास भी नहीं है। साल 2025 में छावा से थोड़ा हाईलाइट हुए थे अक्षय खन्ना। लेकिन इसके बाद जब धुरंधर आई तो वो रातोंरात सुपरस्टार बन गए हैं।

भाई लोग तुम लोग को बता दूं कि हाल ही में एक न्यूज़ वेबसाइट पर एक रिपोर्ट छपी थी जिससे पता चला था कि नेटफ्लिक्स इंडिया की आने वाली फिल्मों के लाइनअप में एक और फीचर फिल्म जुड़ गई है और वो होने वाली है सनी देओल की अगली कमर्शियल थ्रिलर फिल्म जिसमें लीड रोल में सनी देओल होने वाले हैं और उनके अपोजिट जो विलेन होने वाले हैं वो होंगे अक्षय खन्ना। इस फिल्म के एक्टर्स का ही नाम फाइनल नहीं हुआ है भाई लोग बल्कि इस फिल्म के टाइटल का भी नाम लगभग फाइनल हो चुका है और उसका नाम होगा इक्का। इका को पहले हॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर डेथ सेंटेंस का रिमेक बताया गया। दरअसल Netflix ने केविन बेकन स्टारर फिल्म का रिमेक बनाने की चर्चा की थी। लेकिन बाद में पूरा प्लान ही बदल दिया गया क्योंकि सनी देओल इस फिल्म के डायरेक्टर और इस फिल्म की स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे। पता चला है कि अब एक ओरिजिनल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

सनी पाजी एक नए अनोखे अंदाज में दिखने वाले हैं। वहीं अगले महीने में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है। दरअसल इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी 2026 ही बताई जा रही है। लेकिन अब तक कंफर्म नहीं है क्योंकि सनी देओल और अक्षय खन्ना अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स को लेकर भी काफी ज्यादा बिजी में चल रहे हैं। सनी देओल के पास तो बहुत सारी फिल्में हैं। बॉर्डर 2 के बाद रामायण लाहौर 1947 भी उनकी आने वाली फिल्मों में से एक है। वहीं एक्सेल एंटरटेनमेंट का एक प्रोजेक्ट भी है। वहीं अक्षय खन्ना भी धुरंधर के बाद महाकाली में नजर आने वाले हैं।

इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की भागमभाग 2 भी ज्वाइन कर ली है। अब देखना यह दिलचस्प होने वाला है कि इसमें अक्षय खन्ना कैसा विलेन होते हैं। टाइप का होने वाले हैं या फिर कुछ ही होगा।

Leave a Comment