राज कुंद्रा ने किया चौंकाने वाला ऐलान। यहां 60 करोड़ के फ्रॉड केस में फंसा शिल्पा के पति का नाम। वहां मिस्टर कुंद्रा ने किया अंगदान का ऐलान। अपनी एक किडनी डोनेट करेंगे राज कुंद्रा। तो पति की बात सुन चौकी शिल्पा। शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन हस्बैंड राज कुंद्रा का विवादों के साथ चोली दामन का नाता रहा है। केस में फंस जेल की हवा खा चुके और अपनी जेल यात्रा पर फिल्म बनाकर इमेज वॉश करने वाले राज कुंद्रा एक बार फिर नए विवादों में घिर गए हैं। इस बार राज कुंद्रा के साथ-साथ उनकी एक्ट्रेस वाइफ शिल्पा शेट्टी पर भी कानूनी शिकंजा कस गया है।
कपल पर मुंबई के ही एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। जिसके चलते राज, शिल्पा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस भी दर्ज हो चुका है। जहां एक तरफ शिल्पा और राज 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में एफआईआर दर्ज होने के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं अब राज कुंद्रा ने चौंकाने वाला ऐलान कर दिया है। राज कुंद्रा ने अंगदान का ऐलान किया है। यानी शिल्पा के पति राज कुंद्रा अपनी एक किडनी डोनेट करना चाहते हैं। दरअसल बुधवार को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा संत प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
दोनों ने हाथ जोड़कर प्रेमानंद महाराज की बातों को सुना और अपने दिल की बात रखी। इसी बातचीत के दौरान महाराज जी ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं और वह पिछले 10 साल से खराब किडनियों के साथ जी रहे हैं। इसके आगे प्रेमानंद महाराज जी ने यह भी कहा कि कभी भी उन्हें ईश्वर का बुलावा आ सकता है और अब उन्हें इस बात से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है। इसी दौरान प्रेमानंद महाराज की यह बातें सुनकर राज कुंद्रा ने तुरंत अपनी इच्छा जाहिर कर दी।
राज ने कहा कि आप सबकी इंस्पिरेशन है। मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं। मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो मेरी एक किडनी आपके नाम। राज की यह बात सुनकर वहां मौजूद लोग तो हैरान हुए ही। खुद शिल्पा भी कुछ पल के लिए भौचक्की रह गई। हालांकि प्रेमानंद महाराज ने बेहद शालीनता के साथ राज के इस ऑफर को ठुकरा दिया। लेकिन राज का यह किडनी दान करने का ऑफर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच ले गया है।
यूं तो राज कुंद्रा के 60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में फंसने और किडनी डोनेट करने के ऐलान के बीच कोई सीधा कनेक्शन नहीं है। लेकिन एक किडनी डोनेट करने के ऐलान और फ्रॉड केस दर्ज होने की टाइमिंग ऐसी है जिसके चलते अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने दोनों मामलों को कनेक्ट कर दिया है और राज कुंद्रा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है, यह सही तरीका है इमेज साफ करने का। यह ना सोचे कि यह सुधर गया है। ना ना, ऐसे लोग कभी नहीं बदलते। वहीं एक और ने लिखा है कि मुझे नहीं पता दोनों में कुछ मिसिंग था। शायद भक्ति। विराट अनुष्का में वो भक्ति एहसास सब था। खैर, राधे-राधे।
गुरु जी कितने अच्छे से समझाते हैं। वहीं एक और ने कमेंट किया है कि 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली और यह किडनी डोनेट करने हद है झूठ बोलने की। बता दें कि शिल्पा शेट्टी प्रभु भक्ति में गहरी आस्था रखती हैं। माता वैष्णो देवी के दरबार से लेकर शिरडी में साईं बाबा के दर पर मत्थ टेकने तक शिल्पा अक्सर मंदिर मंदिर दर्शन करती देखी जाती हैं। वो गणपति की भी बहुत बड़ी भक्त हैं। हर साल वो अपने घर पर बप्पा का स्वागत धूमधाम से करती हैं। और अब प्रेमानंद महाराज को फॉलो करने वाले सितारों की लिस्ट में भी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम शामिल हो गया है। हालांकि एक किडनी डोनेट करने का ऐलान कर राज कुंद्रा क्रडिंग का शिकार हो रहे हैं।
