रोनू मुखर्जी का निधन हो गया है काजोल पर टूटा दुखों का पहाड़ मुखर्जी परिवार में मातम का माहौल देव मुखर्जी के बाद अब रोनू मुखर्जी का निधन ताऊ की निधन पर गम में डूबी तनीषा मुखर्जी रो-रो कर बुरा हाल फेमस फिल्म डायरेक्टर रोनू मुखर्जी का निधन हो गया है बॉलीवुड एक्टर शर्बानी मुखर्जी के पिता और काजोल और रानी मुखर्जी के ताऊ रनू मुखर्जी ने मुंबई में अपनी आखिरी सांसे ली।
रनू मुखर्जी के निधन के चलते पूरा मुखर्जी परिवार गम में डूब गया है आपको बता दें हाल ही में उनके छोटे भाई और अयान मुखर्जी के पिता देव मुखर्जी का भी 14 मार्च को निधन हो गया था आपको बता दें शर्वानी मुखर्जी के पिता रोनू मुखर्जी अपने भाइयों शोमू मुखर्जी और देव मुखर्जी में सबसे बड़े थे अचानक से मुखर्जी परिवार में मातम का माहौल छा गया है अभी देव मुखर्जी की मौत से उभर ही रहे थे कि अब खबर आ गई है कि रनू मुखर्जी का भी देहांत हो गया है ।
आपको बता दें रनू मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर थे उन्हें 1977 की हवाएं और 1965 में आई तू ही मेरी जिंदगी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में सांता क्रूज हिंदू श्मशान घाट में रनू मुखर्जी का अंतिम संस्कार किया गया अब उनकी अंतिम यात्रा समाप्त हो गई है रोनू मुखर्जी को आखिरी विदाई देने के लिए तनीषा मुखर्जी सबसे पहले पहुंची उसके बाद इंडस्ट्री के कई लोग रनू मुखर्जी को आखिरी सलाम देने आए वहीं अपने ताऊ रून मुखर्जी को अंतिम विदाई देने अयान मुखर्जी भी पहुंचे हुए थे तनीषा मुखर्जी और अयान मुखर्जी सफेद लिबास पहने अंतिम संस्कार में पहुंचे उनके चेहरे पर उनके ताऊ के जाने का दुख साफ-साफ देखा जा सकता है अयान मुखर्जी के लिए तो यह और भी बड़ा सदमा है क्योंकि बीते मार्च उन्होंने अपने पिता देव मुखर्जी को भी खो दिया था बता दें कि कई सालों से देव मुखर्जी नॉर्थ बॉम्बे सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का आयोजन कराया करते थे जिसे मुंबई के सबसे बड़े दुर्गा उत्सव के रूप में जाना जाता था उनके साथ काजोल और रानी मुखर्जी इस पूजा के आयोजन में उनकी मदद किया करती थी।
मुंबई के सबसे बड़े दुर्गा उत्सव में हर साल बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां भी शामिल हुआ करती थी इस बार की दुर्गा पूजा मुखर्जी परिवार के लिए एकदम सुनीसनी रह जाएगी एक ही साल में काजोल अयान शरबानी ने अपने घर के दो बड़ों को खो दिया वहीं रनू मुखर्जी को अंतिम विदाई देने लगातार उनके दोस्त और परिवार के लोग पहुंच रहे हैं आज फिल्म इंडस्ट्री ने अपना एक और अनमोल रतन खो दिया है।
