पुष्पा 2 के रिलीज पे हुआ बड़ा हादसा, ख़ुशी बदली गम के मौहोल में अल्लू अर्जुन के लिए..

अल्लू अर्जुन रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा टू आज रिलीज हो चुकी है अल्लू अर्जुन के लिए किस तरह का क्रेज है उनके फैंस में यह तो सब ट्रेलर लॉन्च पर ही देख चुके हैं और जिस तरह से इनिशियल ओपनिंग हुई है फिल्म के शोज की वो देखकर भी पता लगता है कि अल्लू अर्जुन को उनके फैंस भगवान से कम नहीं मानते लेकिन पुष्पा ट के प्रीमियर शो पर एक ऐसा अनफॉर्चूनेटली तोड़ दिया है एक्चुअली पुष्पा टू के रिलीज के एक दिन पहले हैदराबाद में प्रीमियर शो रखा गया था पुष्पा टू का और यह शो स्पेशल इसलिए था क्योंकि इस शो में अल्लू अर्जुन पहुंचने वाले थे.

उनके फैं से रूबरू होने वाले थे जैसे ही लोगों को पता चला कि अल्लू अर्जुन शो के दौरान आने वाले हैं ऐसे में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी तादाद में लोग हैदराबाद के संध्या थिएटर में पहुंचे अल्लू अर्जुन वादे के मुताबिक वहां पहुंचे भारी सिक्योरिटी रखी गई थी क्योंकि अल्लू अर्जुन वहां पर आ रहे हैं लेकिन अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए क्राउड बहुत तेजी से अंदर आया और वहां पर भगदड़ मच गई इसी भगदड़ में एक लेडी की डेथ हो गई और उसका बेटा भी भगदड़ में अनकॉन्शियस हो गया.

जिसकी हालत अभी क्रिटिकल बताई जा रही है इस लेडी का नाम है रेवती जो अपने पति भास्कर और दो बच्चे तेज और सांविका को लेकर अल्लू अर्जुन को देखने के लिए पुष्पा टू के इस प्रीमियर शो में पहुंची थी लेकिन तभी बहुत भगदड़ हुई रेवती खुद को संभाल नहीं पाई रेवती के साथ साथ ही तेज भी था दोनों ही भीड़ में अनकॉन्शियस हो गए जिसके बाद पुलिस ने इन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचाने तक रेवती की जान जा चुकी थी.

और उनका बेटा तेज जो है वह भी क्रिटिकल कंडीशन में है फैंस में क्रेज होना अलग बात है लेकिन अपने स्टार को देखने के लिए इस तरह से दूसरे लोगों को रौद यह बहुत दर्दनाक है सबसे बड़ा सवाल उठता है वहां की सिक्योरिटी वहां पर जो पुलिस मौजूद थी उन पर और जिन्होंने ये इवेंट रखा उन लोगों पर कि आखिर अगर पब्लिक ज्यादा आने वाली है तो उस हिसाब की जगह ढूंढनी चाहिए थी या फिर पब्लिक को रोकना चाहिए था यह सारी अव्यवस्था की वजह से इस तरह के इंसीडेंट्स होते हैं.

Leave a Comment