पुष्पा ट के स्टार अल्लू अर्जुन ने फंसाया पूरी इंडस्ट्री को अल्लू अर्जुन की एक हरकत की वजह से अब पूरी इंडस्ट्री को लॉस झेलना पड़ेगा और पूरी इंडस्ट्री के ऊपर एक बैन लग गया है यह बैन लगा है पेड शोज का प्रीव्यू शोज का और प्रीमियर शोज का स्पेशली तेलंगाना में अब यह प्रीमियर शोज नहीं होंगे मैन का डिसीजन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक मिनिस्टर ने लिया है और यह डिसीजन लिया गया है उस इंसिडेंट के बाद जो इंसीडेंट हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुआ था.
जब अलू अर्जुन की पुष्पा टू का प्रीमियर रखा गया था वहां पर जरूरत से ज्यादा लोग पहुंच गए इस दौरान भगदड़ मच गई और इसी भगदड़ में एक महिला और उसका बच्चा कुचले गए महिला की डेथ हो गई वहीं बच्चा भी क्रिटिकल है उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है इसी के चलते इसी के चलते अलू अर्जुन संध्या थिएटर ओनर और पुष्पा के और पुष्पा मेकर्स पर अटेम्प्ट टू मर्डर का केस तो हो चुका है.
लेकिन अब सरकार ने एक बैन लगा दिया है पेड शोज प्रीव्यू शोज प्रीमियर शोज नहीं किए जाएंगे और अगर किसी स्टार को अपनी ऑडियंस का रिएक्शन देखने किसी थिएटर में जाना है तो उससे पहले उसे सरकार से परमिशन लेनी होगी साथ ही पुलिस उसे प्रोटेक्शन नहीं देगी वह अपनी खुद की सिक्योरिटी लेकर वहां पर जाए अकॉर्डिंग टू रिपोर्ट्स अल्लू अर्जुन का संध्या थिएटर में जाने वाला जो इवेंट था.
उसके बारे में ना पुलिस को इंफॉर्मेशन परमिशन ली गई और कम जगह में ज्यादा लोग आए उन्हें मैनेज करने की व्यवस्था भी उन लोगों के साथ उन लोगों के पास नहीं थी पूरा मामला लापरवाही का नजर आ रहा है जिस महिला रेवती की डेथ हुई है उसका पति भास्कर कुछ समय पहले ही लिवर ट्रांसप्लांट से रिकवर हुआ है और अब उसने अपनी पत्नी को खो दिया है परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है यही कारण है कि अब परिवार न्याय की मांग कर रहा है सरकार ने अलू अर्जुन और उनकी टीम को कहा है कि महिला के परिवार को मुआवजा भी दिया जाए.
