पुष्पा 2 के रिलीज होते ही गिरी गाज थिएटर ओनर्स पे..

5 दिसंबर से पुष्पा 2 थिएटर में आ रही है लेकिन फिल्म के आने से पहले ही फिल्म को लेकर बड़ा बवाल मच गया है बवाल के पीछे दो रीजन है पहला रीजन तो यह कि पुष्पा 2 के मेकर्स ने जो सिंगल स्क्रीन ओनर है उनसे ज्यादा प्रॉफिट शेयरिंग की बात शुरू कर दी है अब तक जो मामला चलता था सिंगल स्क्रीन और मेकर्स के बीच वह 50-50 पर का चलता था लेकिन पुष्पा टू के मेकर्स जानते हैं कि उनकी फिल्म का बस बहुत है.

उनकी फिल्म को देखने लोग पहुंचेंगे ये ट्रेलर के लॉन्च पर ही लोगों को पता चल गया था कि थिएटर के बाहर लाइन लगने वाली है बस इसी बात का फायदा पुष्पा 2 के मेकर्स चाहते हैं वो चाहते हैं कि उनकी फिल्म का सबसे ज्यादा फायदा उन्हें ही मिले यही कारण है कि पुष्पा 2 के जो मेकर्स हैं उन्होंने सिंगल स्क्रीन थिएटर ओनर्स के सामने यह शर्त रख दी है कि इस बार हम प्रॉफिट शेयरिंग 50-50 पर की नहीं.

बल्कि 6040 की करेंगे हम 60 रखेंगे और आप लोग 40 ही लो अब इस बात पर थिएटर ओनर्स भी अड़ गए हैं उनका कहना है कि यह नया चलन शुरू कर देंगे तो आने वाले टाइम में सारे फिल्म मेकर्स इसी तरह का दबाव हम पर बनाएंगे हम तो 50-50 पर ही चलना चाहते हैं लेकिन पुष्पा फिल्म के मेकर्स 60 पर पर अड़े हुए हैं बस इसी चीज को लेकर अभी तक बातचीत चल रही है और इस वजह से पुष्पा फिल्म को भी नुकसान हो रहा है क्योंकि सिंगल स्क्रीन ओनर्स ने अभी तक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू नहीं की है दूसरा रीजन यह है कि पुष्पा 2 के मेकर्स ने पुष्पा के रिलीज से पहले ही फैंस को बड़ा झटका दे दिया है टिकट प्राइसेस को 20 पर बढ़ा दिया गया है.

इससे कई लोगों का दिल टूट गया है कई केसेस भी हो रहे हैं और कोर्ट में कई एप्लीकेशंस भी फाइल की गई है कि इस तरह से टिकट्स को फ्लकचुएट करने की जरूरत नहीं है जो एक टिकट का प्राइस रहता है उसी प्राइस पर पुष्पा टू को रिलीज करना चाहिए एक अकेली फिल्म के लिए अचानक से टिकट के प्राइसेस राइज करना यह गलत होगा जनता के ऊपर बोझ होगा हालांकि इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग पुष्पा टू के मेकर को सपोर्ट कर रहे हैं.

और कह रहे हैं कि मेकर्स को पता है उनकी फिल्म अच्छी बनी है मेकर्स को पता है लोग उनकी फिल्म देखने आएंगे इसीलिए वो प्रॉफिट ज्यादा कमा रहे हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं है फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में बनाना एक बिजनेस की तरह है और इस बिजनेस को प्रॉफिट कमाने के लिए ही किया जाता है ना कि लॉस में जाने के लिए या किसी पर डोनेशन करने के लिए.

Leave a Comment