आजकल सोशल मीडिया पर वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है इसमें एक महिला अपनी आंखों को साफ कर रही है लेकिन आप गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि महिला अपने यूरिन से ही आंखों को साफ करने का दावा कर रही है महिला ने दावा किया है कि ऐसा करने से आंखों की खुजली सूखापन और लालपन खत्म हो जाता है इस वीडियो के दावों पर डॉक्टर्स ने आपत्ति जताई है उनका कहना है कि ऐसा करना खतरनाक है.
दरअसल पुणे की मेडिसिन फ्री लाइफ कोच नपुर पिट्टी सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य संबंधी वीडियोस डालती हैं इसी क्रम में उन्होंने यूरिन आई वॉश नेचर्स ऑन मेडिसिन टाइटल से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया 24 घंटे में इसको लगभग 1.5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने कई बार देखा वायरल हुए वीडियो में नपुर पिट्टी दावा करती हैं कि वह सुबह के समय का ताजा यूरिन का इस्तेमाल करके अपनी आंखें धोती हैं।
इतना ही नहीं वो अपनी आंखें धोकर भी दिखाती हैं हालांकि वह इसे वैकल्पिक उपाय के रूप में ही इस्तेमाल करने के लिए कहती हैं लेकिन डॉक्टरों ने इस पर घोर आपत्ति जताई है और लोगों को चेतावनी भी दी है एक यूजर ने लिखा अब आंखों से भी मूत्र बहेगा दूसरे यूजर ने लिखा ऐसा क्यों हुआ लोग शरीर के वेस्ट को वापस शरीर में डालने को उचित कैसे ठहराते हैं।
इस मामले में कई तरह के अवार्ड जीतने वाले हेपेटोलॉजिस्ट डॉक्टर साइरिक एबी फिलिप्स जिन्हें ऑनलाइन द लीवर डॉक्टर के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने इस वीडियो को एक्स पर रीपोस्ट किया और लोगों से ऐसा ना करने को कहा उन्होंने लिखा प्लीज अपना यूरिन अपनी आंखों में ना डालें यूरिन में बैक्टीरिया होते हैं।
इस्टाग्राम पर कूल दिखने की कोशिश कर रही बूमर आंटियां निराशाजनक हैं और डरावनी भी इसके अलावा कई इंस्टाग्राम यूज़र्स ने भी महिला की आलोचना की कुछ लोगों ने कहा यूरिन आपके शरीर से निकला वेस्ट है जिसमें बैक्टीरिया हो सकते हैं ऐसे में आप अपनी आंख साफ करते हैं जो पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना रवैया है क्या आप यह सब देख पा रहे हैं