दूसरी बार मां बनी कुमकुम भाग्य की रिया। शादी के 7 साल बाद किया दूसरे बीवी का वेलकम। 33 की उम्र में दिया बेटे को जन्म। पूरी हुई एक्ट्रेस की मिनी फैमिली। जी हां, कभी अप्सरा तो कभी इंडियन अटायर में बेबी बम फ्लट करने से लेकर अलग-अलग अंदाज में मैटरनिटी फोटो शूट कराने वाली पूजा बनर्जी दूसरी बार मां बन गई हैं। छोटे पर्दे के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य से रिया का रोल निभाने वाली 33 साल की पूजा बनर्जी ने अपने दूसरे बच्चे का इस दुनिया में वेलकम कर लिया है।
जी हां, लंबे वक्त से अपनी प्रेगनेंसी और मैटरनिटी शूट को लेकर खबरों में बनी हुई एक्ट्रेस पूजा ने आज सुबह यानी कि 7 जून की सुबह ही बेबी बॉय को जन्म दिया। शादी के 7 साल बाद दूसरी बार बेटे की मां बनी पूजा बनर्जी के पति संदीप इस गुड न्यूज़ को खुद कंफर्म करा है। बताते चले कि मीडिया से बातचीत में एक्ट्रेस के पति ने दूसरी बार पापा बनने की न्यूज़ को कंफर्म करते हुए लाडले के आने की खुशखबरियां फैंस को सुनाई। एक्ट्रेस के पति संदीप ने बताया। हम सब काफी एक्साइटेड हैं। पूजा और बच्चा दोनों ठीक है। तो वहीं बेटे की मां बनी पूजा बनर्जी ने भी मीडिया से बातचीत में अपना रिएक्शन देते हुए कहा, “हम सभी आपके साथ यह खबर शेयर करते हुए बहुत खुश हैं। अब हमारी फैमिली तीन से चार हो गई है। मैं और बेबी दोनों ही अच्छे हैं।” तो सुना आपने नन्हे शहजादे के मम्मी पापा बने पूजा और संदीप खुशी से झूम रहे हैं और बेटे के आने से पूरी हुई फैमिली में जश्न का माहौल है।

हालांकि अभी तक एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर नहीं की है। देखना होगा कि कब तक पूजा सोशल मीडिया पर फैंस के साथ मां बनने की गुड न्यूज़ शेयर करेंगी और कब तक अपने लाडले की पहली झलक फैंस के साथ शेयर करेंगी। बहरहाल आपको बता दें कि 33 साल की पूजा बनर्जी एक बेटी की मां है।

एक्ट्रेस की 3 साल की बेटी का नाम सना है। तो अब पूजा की बेटी बड़ी बहन बन गई है और अपने छोटे भाई के साथ आने वाले वक्त में खूब एंजॉय करेंगी। गौर करने वाली बात है कि अपनी प्रेगनेंसी जर्नी फैंस के साथ शेयर करने वाली पूजा बनर्जी लंबे वक्त से अपने मैटरनिटी फोटोशूट को लेकर खूब खबरों में बनी हुई थी। जिस पर फैंस ने खूब प्यार भी लौटाया था। बेशक अब बेबी बॉय की मां बनने के बाद पूजा और संदीप अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत करने के लिए बेहद ही एक्साइटेड और बेताब हैं। बताते चले कि एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने साल 2008 में संदीप सेजवाल से शादी की थी और शादी के अब 7 सालों में पूजा एक बेटे और बेटे की मां बन चुकी है और अब अपनी छोटी सी फैमिली के साथ बेस्ट और हैप्पी लाइफ जी रही है।