एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपना बब्बर सरनेम हटा दिया है उन्होंने राज बब्बर वाला जो सरनेम है उसे हटाकर अब अपनी मदर स्मिता पाटिल का नाम अपने नाम के साथ जोड़ दिया है अब वो प्रतीक स्मिता पाटिल ऑफिशियली कहलाते हैं अब इस पर रिएक्शन आया है।
प्रतीक के सौतेले भाई आर्य बब्बर का आर्य बब्बर ने एक स्टेटमेंट दिया है जिसमें उन्होंने कहा है आर्य ने कहा कि स्मिता मां हमारी भी मां ही है अब कल को मैं मेरे नाम के आगे से बब्बर सरनेम हटाकर अपना नाम राजेश रख लूं या कुछ और रख लूं फिर भी मैं कहलाऊंगा तो राज बब्बर का बेटा ही अब प्रतीक की मर्जी है कि उसे अपना नाम क्या रखना है और उससे पूछिए कि उसने अपना नाम क्यों चेंज किया आर्य ने आगे कहा कि आप अपना नाम बदल सकते हैं अपना वजूद नहीं आप नाम चाहे कुछ भी रख ले आपका वजूद वही रहेगा प्रतीक के ऊपर कोई पाबंदी नहीं है वो कुछ भी सोच सकते हैं कुछ भी नाम रख सकते हैं।
लेकिन वजूद उनका बदल नहीं सकता मुझे जो कहना था मैं कह चुका हूं कुछ इस तरह से आर्य बब्बर ने रिएक्ट किया है आपको बता दें कि प्रतीक बब्बर ने रिसेंटली शादी भी की थी और उसमें राज बब्बर और उनके परिवार को इनवाइट नहीं किया था और अब उन्होंने अपने नाम के आगे से बब्बर सरनेम को ही हटा दिया है इन इंसिडेंट से परिवार के बीच जो कड़वाहट है या जो लड़ाई झगड़े हैं यह अब सुर्खियों में आ चुके।