प्रतीक बब्बर ने रिसेंटली दूसरी शादी की लेकिन इस दूसरी शादी में प्रतीक बब्बर ने अपने पिता राज बब्बर या उनके परिवार को इनवाइट तक नहीं किया और अब इसी झगड़े को आगे बढ़ाते हुए प्रतीक बब्बर ने अपने नाम के आगे से बब्बर सरनेम हटा दिया है प्रतीक ने अब अपना ऑफिशियल नेम कर दिया है प्रतीक स्मिता पाटील यानी कि पूरी तरह अपना नाम उन्होंने अपनी मदर ट्रस मिता पाटील को डेडिकेट कर दिया है.
बब्बर सरनेम से उन्होंने नाता तोड़ दिया है प्रतीक से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा प्रतीक बब्बर ने कहा कि मैंने वो किया है जो मुझे अच्छा लगा जो मेरी आत्मा को पसंद आया और जिससे मेरे चेहरे पर खुशी आई अगर स्मिता पटेल की लीगेसी पर किसी का हक है तो वो सिर्फ और सिर्फ मैं हूं और बस इसी लिगसी को आगे बढ़ाने के लिए मैंने यह कदम उठाया है और जिस शख्स की आप बात कर रहे हैं प्रतीक बब्बर ने यहां पर राज बब्बर की तरफ इशारा किया है तो कहा है कि वो कभी लाइफ का हिस्सा ही नहीं थे इसीलिए अब वो नाम में भी नहीं है प्रतीक बब्बर अपने और राज बब्बर के रिश्तों के बारे में ज्यादा तो बात नहीं कर पाए.
लेकिन इस दौरान प्रतीक बब्बर की बीवी प्रिया ने कहा कि राज बब्बर ने प्रतीक को कितना संभाला है कितना नहीं संभाला है ये सब कुछ मीडिया में है इंटरनेट में है आप तब के आर्टिकल्स पढ़िए आपको समझ आ जाएगा वो इंसान कभी था ही नहीं तो सवाल ही नहीं उठता है कि उस इंसान से कोई नाता होगा या उस इंसान का नाम हमारे नाम के साथ जुड़ेगा कुछ इस तरह से अब प्रतीक बब्बर ने ऑफिशियल राज बब्बर यानी कि जो उनके पिता है उन्हें अपनी जिंदगी से हटा लिया है बबर परिवार का अभी प्रतीक के इस कदम पर रिएक्शन आना बाकी है.