संजय कपूर की तीनो बीवियों में से किसे मिली कितनी प्रॉपर्टी ?

इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर की पर्सनल वेल्थ अगर 10,300 करोड़ है तो उनकी बीवियां भी कुछ कम नहीं करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर ने अपनी लाइफ में तीन शादियां की पहली शादी उनकी थी नंदिता मथानी से नंदिता मथानी एक डिजाइनर हैं .

मथानी बहुत बड़ी बिजनेस फैमिली है और नंदिता उसी परिवार में पली बड़ी है नंदिता के काम का सिक्का बोलता है बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे सेलिब्रिटीज की वो स्टाइलिस्ट रह चुकी है इंक्लूडिंग विराट कोहली जहां एक तरफ नंदिता के काम के चर्चे रहे वहीं उनके रिलेशनशिप्स के भी चर्चे रहे संजय कपूर के साथ उनकी शादी तो 4- 5 साल ही चली इसके बाद इनका नाम रणबीर कपूर और डीनो मोरया से जुड़ा और हाल ही में उन्होंने विद्युत जामवाल के साथ सगाई की थी.

हालांकि शादी दोनों ने अभी तक नहीं की है नंदिता मथानी की नेटवर्थ की अगर बात करें तो आज की डेट में उनकी नेटवर्थ 129 करोड़ है अब बात करते हैं संजय कपूर की दूसरी बीवी यानी कि फिल्म एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की नेटवर्थ की करिश्मा कपूर खुद एक बड़ी फैमिली से आती है कपूर्स की वेल्थ और लग्जरियस लाइफ के बारे में सब जानते हैं.

करिश्मा कपूर ने जब संजय कपूर के साथ शादी की तब इस घर से उस घर तो गई वो लेकिन उनकी वेल्थ दोगुनी हो गई अगर करिश्मा का परिवार पॉपुलर बहुत ज्यादा था तो पैसों के मामले में इंडस्ट्रियलिस्ट संजय कपूर भी कुछ कम नहीं थे हालांकि करिश्मा से भी संजय कपूर का तलाक हो गया और इस तलाक के बाद संजय कपूर ने करिश्मा को मुंबई में एक फ्लैट लेके दिया इसके अलावा 14 करोड़ के बॉन्ड्स उनके बच्चों के लिए दिए ₹1 लाख महीना गुजारा संजय कपूर करिश्मा को दिया करते थे.

करिश्मा की नेटवर्थ की अगर बात करें तो वह 120 करोड़ है और अब बात करते हैं संजय कपूर की तीसरी और करंट वाइफ प्रिया सचदेव की प्रिया सचदेव खुद एक डिवोर्सी है और उनकी पहली शादी विक्रम चटवाल से हुई इस शादी से उन्हें खुद एक बेटी थी प्रिया सचदेव 2015 में संजय कपूर की पत्नी बनी और उसके बाद उन्हें एक बेटा भी हुआ.

प्रिया सचदेव उनके पति संजय कपूर के साथ उनका बिजनेस देखा करती थी अब संजय कपूर जब चले गए हैं तो संजय कपूर की जगह अब प्रिया सचदेव ही उनकी सारी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं.

इनफैक्ट सोना जिस कंपनी के संजय कपूर मालिक है मैनेजिंग डायरेक्टर थे उस कंपनी ने आज ही प्रिया सचदेव को कंपनी की नॉन एग्जीक्यूटिव पार्टनर के तौर पर अपॉइंट किया है और एक ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया गया है और इस अनाउंसमेंट के साथ ही प्रिया सचदेव संजय कपूर की बाकी दोनों एक्स वाइफ यानी कि नंदिता मथानी और करिश्मा कपूर से भी अमीर हो चुकी है वो 10300 करोड़ की मालकिन बन चुकी है।

Leave a Comment