प्रियंका चोपड़ा – निक जॉनस का होने वाला है तलाक ? शादी के 6 साल बाद टूटने को है दोनों की जोड़ी ?

क्या खतरे में है प्रियंका चोपड़ा और निक जॉनस का रिश्ता क्या शादी के 6 साल बाद दोनों के बीच से गायब हुआ रोमांस क्या दोनों की खूबसूरत जोड़ी को लग गया है किसी का श्राप मालती के मम्मी पापा के रिश्ते पर खड़े हुए कई सवाल 5 मई को मैटगाला में जलवा दिखाने वाले मिस्टर एंड मिसेज जोस यानी कि प्रियंका चोपड़ा और निक जॉनस का रिश्ता इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ है और वजह है दोनों के रिश्ते को लेकर लगाए जा रहे कयास सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ी है कि प्रियंका चोपड़ा और निकॉनस के रिश्ते में अब प्यार नहीं बचा है दोनों के बीच से लव केमिस्ट्री अब गायब होती जा रही है यहां तक कि कुछ यूज़र्स ने तो यह भी दावा कर दिया है कि प्यार की कमी के चलते तलाक लेने वाले सेलिब्रिटी कपल्स में अगला नाम प्रियंका चोपड़ा और निक जॉनस की जोड़ी का होने वाला है और इन खबरों को हवा दी है दोनों की रीसेंट मेटगाला अपीरेंस ने.

जैसा कि सब जानते हैं कि 2017 के बाद से हर साल मेड गाला का हिस्सा बन रहे प्रियंका चोपड़ा और निकोनस इस साल पांचवी बार इस मेगा गला इवेंट का हिस्सा बने थे वाइट फॉल का ड्रेस और ओवरसाइज्ड हैट में प्रियंका ने अपने फैशन गेम में रेट्रो एलिमेंट ऐड किया तो वहीं वाइट शर्ट और ब्लैक ट्राउज़ में निक जॉनस अपनी गॉर्जियस बीवी को परफेक्टली कॉम्प्लीमेंट करते दिखे दोनों ने रेड कारपेट पर लिप लॉक कर अपने रोमांस का रंग भी दिखाया लेकिन इसके बावजूद लोगों को प्रियंका और निक के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री मिसिंग दिखी है दरअसल एक फेमस विदेशी बॉडी लैंग्वेज एक्सपर्ट जडी जेम्स ने प्रियंका और निक्की मेडगाला अपीयरेंस पर अपनी राय रखी है जडी जेम्स की मानें तो इस बार मेडगाला में इस पावर कपल के बीच वो पहली जैसी रोमांटिक केमिस्ट्री मिसिंग दिखी है जो कि पहले दिखाई देती थी.

जरी का कहना है कि इससे पहले प्रियंका कॉर्निक हमेशा एक यूनिट की तरह अपीयर होते रहे हैं लेकिन 5 मई की शाम यह ब्लू कारपेट पर ऐसे दिख रहे थे जैसे बस दो शादीशुदा सितारे कैमरे के लिए पोज़ दे रहे हैं जली के मुताबिक निक और प्रियंका के अपीयरेंस इस बार इंडिपेंडेंट टेकलेस और बिना किसी फ्लर्टी फील के रही जली ने निक के एक्सप्रेशंस पर भी निशाना साधा जडी का कहना है कि रेड कारपेट पर कोज़ली और लवली पोज़ देने वाले निक इस बार पूरे समय एक ही जैसे एक्सप्रेशंस में दिखे जो कि गंभीरता और गुस्से का भाव लिए हुए थे कैमरास को पोज़ देते हुए निक ने ना तो प्रियंका की तरफ देखा और ना ही मुस्कुराए वैसे ऐसी ही राय कई सोशल मीडिया यूज़र्स की भी रही है इस फोटो में प्रियंका और निक के बीच दिख रही दूरी पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा इतनी जगह तलाक जल्द ही हो जाएगा.

वहीं एक और ने लिखा है वे बहुत बोरिंग है एक आम में भी इन दोनों से ज्यादा पर्सनालिटी होती है एक और यूजर ने प्रियंका निक की जोड़ी पर निशाना साधते हुए लिखा कि मुझे माफ करना लेकिन प्रियंका और निक एक दूसरे से नफरत करते हैं इनकी बॉडी लैंग्वेज चीख-चीख कर बोल रही है वहीं एक यूजर ने तो मेटगाला का इतिहास बताते हुए लिख दिया कि अगला नंबर इन दोनों का होने वाला है.

हालांकि जहां एक तरफ विदेशी मीडिया और यूज़र्स प्रियंका चोपड़ा और निक जॉनस की केमिस्ट्री पर सवाल उठा रहे हैं और उनका तलाक होने तक के कयास लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इस ट्रोलिंग से बेअसर प्रियंका और निक अपनी लव केमिस्ट्री को एंजॉय कर रहे हैं दोनों ने मेडगाला से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें यह दोनों एक दूजे में खोए हुए दिख रहे हैं.

Leave a Comment