शादी के बंधन में बंधी मशहूर टीवी एक्ट्रेस 32 की उम्र में दूसरी बार दुल्हन बनी एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट दुल्हन से ज्यादा दूल्हे राजा ने खींचा लोगों का ध्यान सफेद बाल और पकी दाढ़ी वाला दूल्हा देख लोग हुए हैरान वेडिंग पिक्चर्स हुई वायरल तो पूछी जाने लगी उम्र जी हां वेडिंग का सीजन ऑन होते ही बॉलीवुड से लेकर टीवी टाउन तक में एक के बाद एक जोड़ियों के घर बसाने का सिलसिला शुरू हो गया है और अब इसी हैप्पीली मैरिड क्लब में टीवी एक्ट्रेस प्रियंका देश पांडे का नाम भी शामिल हो गया है.

32 की उम्र में प्रियंका ने दूसरी बार शादी के लड्डू का स्वाद चखा है अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डीजे वसी के साथ प्रियंका ने गुपचुप अंदाज में दूसरी बार घर बसाया है सबसे पहले तो आपको बता दें कि प्रियंका देशपांडे बिग बॉस तमिल सीजन 5 फेम और टीवी की मशहूर होस्ट हैं और इस वक्त प्रियंका देशपांडे अपनी सेकंड मैरिज की वजह से सुर्खियों में छाई हैं.

हालांकि वजह ना तो प्रियंका का ब्राइडल लुक है और ना ही उनका सीक्रेटली शादी करना बल्कि सारा का सारा ध्यान तो दुल्हन बनी प्रियंका के दूल्हे राजा चुरा ले गए हैं जी हां दुल्हन से ज्यादा इस बार दूल्हे राजा की हो रही है चर्चा और वजह तो आप सबके सामने ही है सफेद बाल और पकी हुई दाढ़ी वाले दूल्हे को देख फैंस को तगड़ा झटका लगा है अपनी वेडिंग पिक्चर्स पोस्ट कर प्रियंका ने हर किसी को चौंका दिया है तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि अपनी दूसरी शादी के मौके पर प्रियंका ने गोल्डन कलर की बेहद खूबसूरत कांजीवर साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने कंधे पर रेड दुपट्टा भी लिया हुआ था गोल्ड की ट्रेडिशनल टेंपल ज्वेलरी के साथ प्रियंका ने अपना लुक कंप्लीट किया था माथे पर टीका हाथों में गोल्ड के कंगन गले में हैवी रानी हार और कमर बंद पहने प्रियंका अपने वेडिंग डे पर बेहद खुश नजर आई.
हालांकि साउथ इंडियन ब्राइड बनी प्रियंका से ज्यादा उनके पति डीजे वसी अपने साल्ट एंड पेपर लुक की वजह से चर्चा बटोर रहे हैं इनकी वेडिंग पिक्चर्स में डीजे वसी के बाल और दाढ़ी दोनों ही सफेद नजर आ रहे हैं जिसे देख लोग उनकी उम्र को लेकर चर्चा कर रहे हैं कोई उन्हें बुड्ढा कह रहा है तो कोई दोनों के एज डिफरेंस को लेकर सवाल पूछ रहा है वैसे जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका और उनके सेकंड हस्बैंड डीजे वसी के बीच 10 साल का अंतर है प्रियंका की उम्र 32 साल है तो वहीं डीजे वसी की उम्र 42 साल बताई जा रही है.
लेकिन सफेद बाल और दाढ़ी की वजह से वह अपनी उम्र से ज्यादा बड़े दिखते हैं इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग वसी के बारे में सवाल कर रहे हैं जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका देश पांडे जहां एक्टिंग वर्ल्ड का मशहूर चेहरा हैं वहीं वसीम पॉपुलर डीजे और बिजनेसमैन है वो कॉर्पोरेट इवेंट्स और पब्स में डीजे का काम करते हैं इसके साथ ही वो क्लिक 187 नाम की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के भी मालिक हैं गौरतलब है कि एक शो में दोनों की मुलाकात हुई थी दोनों के बीच जल्द ही दोस्ती हो गई और फिर साल 2022 में दोनों ने डेटिंग शुरू की और अब यह जोड़ा शादी के अटूट बंधन में बंध गया है.