डांस स्कूल जाने लगी है प्रियांका चोपड़ा की ढाई साल की बेटी लंदन में बेली डांस सीख रही है नन्ही मालती तो सहेलियों संग लाडली को झूमती देख खुशी से फूली नहीं समाई मम्मी प्रियंका तस्वीर शेयर कर दिखाया बेटी की डांस क्लास का खास नजारा सात समंदर पार लंदन से आई है वह तस्वीर जिसने प्रियंका चोपड़ा और निक जनस के फैंस को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है आखिर प्रियांका ने अपनी ढाई साल की बेटी मालती का एडमिशन डांस स्कूल में जो करवा दिया है दो महीने बाद यानी 15 जनवरी को 3 साल की होने जा रही.
मालती ने नन्ही सी उम्र में बैली डांस सीखना शुरू कर दिया है जिसकी झलक खुद मिसेस जनस ने इस फोटो के जरिए जमाने को दिखाई है प्रियंका ने अपने इं स्टोरी सेक्शन में एक फोटो शेयर की है जिसमें मालती अपनी कुछ सहेलियों के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं पिंक कलर की फ्रॉक वाइट लॉन्ग सॉक्स और ली पहने बालों में हेयर क्लिप लगाए मालती डांस स्टेप्स करती नजर आ रही हैं मालती का स्टाइल और उनका पोचर देख अंदाजा लगा सकते हैं.
कि वह अपनी डांस क्लास को बेहद एंजॉय कर रही हैं हालांकि तस्वीर में प्रियंका ने मालती समेत अन्य बच्चों के चेहरे को भी वाइट हार्ट इमोजी के साथ छिपा दिया है इस फोटो को शेयर करते हुए मालती की मम्मा ने बेटी पर प्यार लुटाते हुए मेरी नन्ही बैलरीना लिखा है प्रियंका की शर की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जहां फैंस इस तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं तो वहीं वह हैरानी भी जता रहे हैं.
कि इतनी कम उम्र में ही उन्होंने अपनी मम्मी और पापा के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है तो वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो प्रियंका को सलाह दे रहे हैं कि वह बेटी को वेस्टर्न डांस फॉर्म्स के साथ ही इंडियन क्लासिकल डांस भी जरूर सिखाएं बता दें कि रॉकस्टार निक जनस के साथ शादी करके प्रियंका भले ही विदेश में सेटल हो गई लेकिन देसी गर्ल अपने भारतीय संस्कारों और संस्कृति से भी अपनी बेटी को जोड़े रखती हैं.
हाल ही में प्रियंका ने मालती के कडियो क्लिप शेयर कर बताया था कि वह मालती को हिंदी में बोलना सिखा रही हैं और इस काम में देसी गर्ल के विदेशी सैया निक जनेस भी उनका साथ दे रहे हैं निक जनेस भी अपनी लिटिल डॉटर को हिंदी में गिनती सिखा रहे हैं इ हिंद इन हिंदी वट व्ट इ इट इन हिंदीन हिंदी तो वहीं बीते दिन प्रियंका ने मालती की एक फोटो शेयर की थी जिसमें मालती कारपेट पर उलटे लेटे हुए पेपर्स पर कोई ड्राइंग बनाती नजर आ रही हैं वहीं पास ही सोफे पर बैठे निक अपनी लाडली पर नजर रखे हुए हैं.
इससे पहले प्रियंका की बेटी हॉर्स राइडिंग भी सीख दिखी थी इतना ही नहीं अपनी नानी मधु संग घर में रोटियां बेलते हुए भी मालती देखी जा चुकी हैं इससे साफ जाहिर है कि प्रियंका चोपड़ा अप 3 साल की होने जा रही मालती को नन्ही सी उम्र में ही हर कला में महारत दिलवा रही हैं पढ़ाई लिखाई से लेकर बैली डांस हॉर्स राइडिंग ड्राइंग और कलरिंग तक मालती सब कुछ सीख रही है यानी कहा जा सकता है कि ग्लोबल स्टार प्रियंका और रॉकस्टार निक की बेटी मालती अपने मम्मी डैडी से भी दो कदम आगे जाने वाली है.