मांग में पति के नाम का सिंदूर, माथे पर तिलक, संस्कारी और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्सचर है रवि किशन की बीवी। एक्ट्रेस बेटी से खूबसूरती में दो कदम आगे है प्रीति। मां के सामने फीकी पड़ी बेटी। मां की स्क्रीनिंग में 50 की उम्र में प्रीति ने बिखेरा जलवा। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रविकिशन को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने हर फील्ड में अपना खूब नाम कमाया है और लोगों का दिल जीता है। अब जहां पापा ने फैंस को खूब एंटरटेन किया है, वहीं अब बेटी रीवा किशन ने भी अपने पापा के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है।

जी हां, 2020 में रीवाने फिल्म सब कुशल मंगल है एक्टिंग की शुरुआत की और अब वो अपने स्टाइलिश लुक्स के चलते अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। लेकिन लेकिन लेकिन अब सोशल मीडिया पर बेटी के नहीं बल्कि उनकी मां के चर्चे होने ज्यादा शुरू हो गए हैं। 50 साल की प्रीति किशन खूबसूरती में बॉलीवुड की हसीनाओं तक को मात देती हैं। यहां तक कि उनकी खुद की बेटी रीवा भी उनके आगे फीकी पड़ गई हैं। यूं तो रवि की बेटी और बीवी दोनों ही बहुत कम बॉलीवुड इवेंट्स में नजर आती हैं। लेकिन वे जहां भी दिखती हैं, अपने अंदाज से महफिल तो लूट ही लेती हैं। अब यहां ही देख लीजिए रीवा को अपनी मां प्रीति किशन के साथ काजोल की फिल्म मां की स्क्रीनिंग में स्पॉट किया गया। लेकिन जींस पहन मांग में सिंदूर लगाए प्रीति का देसी तड़का वाला अंदाज सबका ध्यान खींच ले गया।

प्रीति के सादगी और फैशनेबल लुक को सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिली है। फिल्म की स्क्रीनिंग में दोनों मां बेटी को वाइट कलर के कपड़ों में देखा गया। सबसे पहले बात करें प्रीति के लुक की तो उन्होंने अपने कपड़ों को एकदम सिंपल रखा है। वाइट कलर के फुल स्लीव्स कुर्ते को स्ट्रेट फिट ब्लू जींस के साथ पेअर किया। वहीं गले में सिल्वर कलर की स्टॉलसे अपने लुक को पूरा किया।
बेसिक लुक की वजह से प्रीति ने एक्सेसरीज को बहुत ही मिनिमल रखा। उन्होंने गोल्ड चेन के साथ डायमंड रिंग पहनी तो पैरों में फ्लैट चप्पल पहने नजर आई। जिससे उनका यह कुर्ती और जींस वाला इंडोवेस्टर्न लुक एनहांस हुआ। तो वहीं मांग में पति के नाम का सिंदूर लगाए हसीना ने वाइट बैग के साथ लुक को कंप्लीट किया। रीवा की बात करें तो एक्ट्रेस को ऑल वाइट लुक में देखा गया।
इन्होंने वाइट टैंक टॉप के साथ फ्लेयर ट्राउजर पेअ किया और फिर ब्लजर पहन अपने लुक को बॉस लेडी वाला स्टाइल दिया। लेकिन मां का सिंपल अंदाज ही बेटी के स्टाइलिशरूप पर भारी पड़ गया। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को भी बहुत ही बेसिक रखा। साथ ही लाउड आउटफिट की वजह से ज्वेलरी ना पहनने का ऑप्शन चूज़ किया। बता दें कि रवििशन और प्रीति की लव स्टोरी की शुरुआत उनके स्कूल से हुई थी। जी हां, साल 1993 में स्कूल स्वीट हार्ट शादी के बंधन में बंधे। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि 11वीं क्लास में वह प्रीति को अपना दिल दे बैठे थे। स्कूल के दिनों में शुरू हुई मोहब्बत ऐसी परवान चढ़ी कि दोनों ने शादी करके अपना घर बसा लिया।
