बला की खूबसूरत हैं धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा। खूबसूरती देख थमी की थमी रह जाएंगी सांसे। ग्लैमर वर्ल्ड की चकाचौंध से हैं कोसों दूर। नाना या मामा की तरह नहीं चुना एक्टिंग को अपना प्रोफेशन। लाइमलाइट से दूर इस फील्ड में कर रही हैं नाना का नाम रोशन। बॉलीवुड के कई स्टार किड्स का बचपन से ही सपना होता है कि वह अपने मम्मी पापा की तरह सुपरस्टार बने। और इसी सपने को पूरा करने के लिए यह स्टार किड्स बचपन से ही मेहनत करने लगते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं देओल परिवार की बेटियां और उनके बच्चों ने ऐसा नहीं किया? बॉलीवुड के लेजेंड धर्मेंद्र जितना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, उतनी ही दिलचस्पी उनके परिवार को लेकर भी लोगों में रहती है। अक्सर अपनी पुरानी यादें, वर्कआउट, रूटीन और फैमिली की झलकियां शेयर करने वाले धर्मेंद्र के फॉलोअर्स उनके परिवार के हर मेंबर को जानने में इंटरेस्ट रखते हैं। जहां बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के पोस्ट पर फैंस की नजरें होती हैं। वहीं देओल परिवार की बेटियां हमेशा कैमरे और चकाचौंध से दूरी बनाए रखती हैं। और इन्हीं में से एक हैं धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल।
यहां हम आपको मिलवाने जा रहे हैं धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा से जो उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से हुई बेटी विजेता की लाडली बेटी हैं। बता दें कि प्रेरणा दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। लेकिन रहन-सहन और सोच के मामले में वो बाकी स्टार किड्स से बिल्कुल अलग हैं। प्रेरणा ने अपने नाना या मामा की तरह फिल्मी रास्ता नहीं अपनाया लेकिन फिर भी वह अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। उन्हें देखकर ये कोई नहीं कह सकता कि उनमें किसी भी तरह के टैलेंट की कमी है। जी हां, धर्मेंद्र के नातिन ने अपने लिए एक अलग ही जहां बनाया है जिसमें वो बेहद खुश हैं। बता दें कि विजेता के लाडले एक मशहूर राइटर और एडिटर हैं। गौर करने वाली बात यह है कि उनकी अभी तक चार किताबें छप चुकी हैं।
साल 2015 में उनकी पहली किताब आई थी और हाल ही में जनवरी 2025 में उनका नया कविता संग्रह मीनवाइल भी लॉन्च हुआ है। जहां देओल परिवार के बाकी लोग सिनेमा में चमक रहे हैं, वहीं प्रेरणा ने अपनी मेहनत और खूबियों के दम पर साहित्य जगत में शानदार सफलता हासिल की है। बता दें कि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ प्रेरणा अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी फोकस्ड हैं। परिवार के हर एक सदस्य के साथ प्रेरणा एक अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर वह फैमिली फोटो और खूबसूरत लम्हे शेयर करती रहती हैं।
जो यह साबित करता है कि वह देओल खानदान की जान है। बता दें कि प्रेरणा ने साल 2017 में पुलकित देवड़ा से शादी की थी जो दिल्ली में पेशे से एक जाने-माने वकील हैं। प्रेरणा दिल्ली में ही अपने पति के साथ रहती हैं और उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। प्रेरणा गिल की यह सादगी, उनका टैलेंट और फैमिली के साथ उनका अटैचमेंट उन्हें बाकियों से बिल्कुल अलग बनाता है।
