प्रेम चोपड़ा की हालत में कितना सुधार? 90 की उम्र में ऐसा है हाल।

कैसे हैं 90 साल के प्रेम चोपड़ा? कितनी सुधरी है दिग्गज एक्टर की तबीयत? हॉस्पिटल से घर लौटे प्रेम चोपड़ा कर रहे हैं तेजी से रिकवर। दामाद ने फिर दिया ससुर की हेल्थ का अपडेट। बताया गंभीर बीमारी को मात देने का पूरा सच। बड़े पर्दे के दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा को नवंबर के महीने में अचानक बिगड़ी हालात की वजह से महानगरी मुंबई के लीलावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

90 साल के एक्टर की अचानक बिगड़ी तबीयत ने ना सिर्फ लोगों को बड़ा झटका दिया था बल्कि सभी एक्टर की स्पीडी रिकवरी की प्रेयर भी कर रहे थे। लेकिन हार्ट संबंधी समस्या की वजह से हॉस्पिटल पहुंचे प्रेम चोपड़ा को आखिरकार हुआ क्या था?

किस वजह से प्रेम चोपड़ा हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे? यह सवाल सभी के ज़हन में था। तो अब प्रेम चोपड़ा की हेल्थ का अपडेट एक बार फिर से एक्टर के दामाद ने दे दिया है और बताया है कि उस वक्त मिस्टर चोपड़ा को आखिरकार क्या हुआ था। सबसे पहले आपको बता दें कि शर्मन जोशी ने अपने Instagram हैंडल पर एक खास पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने ससुर और दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा की हेल्थ को लेकर बड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। साथ ही शर्मन ने बताया कि प्रेम चोपड़ा को एरोटिक स्टेनोसिस की समस्या हुई थी। जिसकी वजह से दिग्गज एक्टर को हॉस्पिटल में भर्ती भी कराना पड़ा था। आप देख सकते हैं कि श्रवन जोशी ने ससुर प्रेम चोपड़ा के साथ हॉस्पिटल से उस वक्त की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

तस्वीरों में उनके और प्रेम चोपड़ा के साथ डॉक्टर्स भी नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्टर जितेंद्र भी इन तस्वीरों में दिखाई दिए हैं जो प्रेम चोपड़ा के मुश्किल वक्त में उनसे मुलाकात करने हॉस्पिटल में पहुंचे थे। कई तस्वीरों को शेयर करते हुए शर्मन जोशी ने कैप्शन में लिखा हमारे पूरे परिवार की तरफ से मैं कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नितिन गोखले और इंटरनेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर रविंद्र सिंह राव का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वेल अपनी बात को आगे जारी रखते हुए शर्मन ने पोस्ट में यह भी बताया कि पापा को गंभीर एओर्टेक स्टेनोसिस हुआ था। डॉक्टर राव ने सफलतापूर्वक टावी प्रोसीजर करके बिना ओपन हार्ट सर्जरी किए ही वाल्व को बदल दिया। हर कदम पर डॉक्टर गोखले की गाइडेंस ने हमें कॉन्फिडेंस दिया है। पापा अब घर पर हैं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। हमें जो भी सपोर्ट और केयर मिली है, हम उसके लिए हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। तो 90 साल की उम्र में गंभीर बीमारी को मात देकर घर लौटे प्रेम चोपड़ा अब एकदम ठीक हैं और तेजी से रिकवर करते हुए अपनों के बीच काफी अच्छा भी महसूस कर रहे हैं।

लेकिन बदकिस्मती से 90 साल के प्रेम चोपड़ा का अपने जिगरी दोस्त और दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र से मिलने का सपना अधूरा रह गया। दरअसल जिस वक्त प्रेम चोबड़ा अपनी बिगड़ी हालात की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे.

उसी दौरान हीन धर्मेंद्र भी हस्पताल में पर मौजूद थे और हॉस्पिटल में मौजूद प्रेम चोपड़ा को उस वक्त भी धर्मेंद्र की चिंता सता रही थी और प्रेम चोपड़ा बस धर्मेंद्र से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन किस्मत को शायद यह मुलाकात मंजूर नहीं थी और 24 नवंबर को आखिरी सांस लेकर दुनिया से चल बसे धर्मेंद्र से आखिरी मुलाकात की इच्छा प्रेम चोपड़ा की अधूरी ही रह गई .

Leave a Comment