धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में सितारों का सैलाब,हाथ जोड़ सनी-बॉबी ने जताया आभार।

एक खूबसूरत शाम बॉलीवुड के हीमैन के नाम धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में उमड़ा सितारों का सैलाब हीमैन की यादों में डूबा पूरा बॉलीवुड आंखों में आंसू और चेहरे पर गम लिए दिवंगत अभिनेता को दी गई श्रद्धांजलि देओल परिवार ने खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट पिता को खोने के दर्द से टूटे सनी और बॉबी हाथ जोड़ जताया सितारों का आभार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।

24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में एक्टर इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए छोड़कर चले गए। उनके निधन के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सूनापन छा गया है। देओल परिवार भी दुख के उस अंधेरे में डूबा हुआ है जहां धर्मेंद्र की अनगिनत यादें ही एकमात्र सहारा बनकर रह गई हैं। बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र यारों के यार थे और उनकी असल दौलत उनके करोड़ों चाहने वाले ही हैं। जिनको उनके जाने से गहरा सदमा लगा है। ऐसे में 27 नवंबर की खूबसूरत शाम बॉलीवुड के हीमैन के नाम की गई। देओल परिवार ने ताज लेंस एंड केसी साइड लॉन्स में उनकी याद में एक शोक सभा रखी। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड सेलेब्स का सैलाब उमड़ पड़ा। यूं तो पिछले कुछ दिनों से देओल हाउस में सेलेब्स का आना-जाना लगा हुआ है। तो वहीं गुरुवार रात आयोजित हुई शोक सभा में भी सिनेमा की दुनिया से लेकर परिवार के करीबी रिश्तेदार और दोस्त सभी अपने चहेते सितारे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने वहां मौजूद थे।

हालांकि इस दौरान एक्टर की दूसरी बीवी हेमा मालिनी और दोनों बेटियां अहाना और ईशा देओल इस शोक सभा में शामिल नहीं हुई। यादों से भरे इस समा का नाम जश्न जिंदगी यानी कि सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ रखा गया था। जी हां, बिल्कुल उसी तरह जैसे धर्मेंद्र अपनी जिंदगी जिया करते थे। कई लोगों के लिए धर्मेंद्र सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की धड़कन थी। एक ऐसे सुपरस्टार जिनकी विरासत छ दशकों में 300 से ज्यादा फिल्मों तक फैली हुई है। धर्मेंद्र के लिए रखी गई शोक सभा की तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सभी वीडियो को देखने के बाद फैंस की आंखें भी नम हो गई हैं।

एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में कई कलाकार शामिल हुए। सबसे पहले पहुंचने वालों में सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ, शर्मन जोशी, सुनील शेट्टी, मनीष पॉल और बॉलीवुड की एवर ग्रीन ब्यूटी रेखा का नाम शामिल रहा। इनके अलावा आदित्य रॉय कपूर, गदर के चरणजीत यानी कि उत्कर्ष शर्मा, जयप्रदा, सोनू सूद, शबाना आजमी, सोनाक्षी जहीर और सोनू निगम भी शोक सभा में पहुंचे। वहीं टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार भी परिवार का ढंड बंधाने आए। इनके अलावा अमीषा पटेल, माधुरी दीक्षित भी नम आंखों से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंची। धर्मेंद्र के तीसरे बेटे सलमान खान और शाहरुख खान भी सनी और बॉबी का हौसला बढ़ाने आए। इतना ही नहीं बच्चन परिवार के बेटे बहू ऐश्वर्या और अभिषेक भी देओल परिवार के इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़े रहे। इस दौरान दोनों के चेहरे पर धर्मेंद्र को खोने का दर्द साफ-साफ जाहिर हो रहा था। पिता को खोने का दर्द सनी और बॉबी के चेहरे पर साफ-साफ जाहिर हो रहा था।

इस मुश्किल वक्त में सनी और बॉबी परिवार के लिए मजबूत बनकर खड़े रहे हैं लेकिन अपने चेहरे पर एक शिकन भी नहीं आने दे रहे। अपने आंसुओं को अंदर ही अंदर दोनों भाई पिए जा रहे हैं और यह बात इस तस्वीर से साफ जाहिर हो रही है। धर्मेंद्र की याद में पूरे देओल परिवार ने उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट दिया। दिवंगत एक्टर को सम्मान देने के लिए एक दिल को छू लेने वाला म्यूजिक ट्रिब्यूट दिया गया। सनी बॉबी और करण देओल समेत पूरे परिवार ने सभा में आए लोगों का हाथ जोड़कर सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया।

Leave a Comment