और अब बात करेंगे भारत के द्वारा पानी बंद करने से पाकिस्तान में खलबली मच गई है भारत की ओर से चिनाब नदी का पानी रोकी जाने पर पाकिस्तान के सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण यानी कि आईआरएसए ने चिंता जताई है इस्लामाबाद में अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अधिकारियों ने यह बात कबूल की है कि उनके खरीफ फसलों के लिए पानी की कमी हो सकती है तो बड़ी जानकारी आपको दे रहे हैं पानी बंद होने से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है ।
भारत की ओर से चिनाब नदी का पानी रोक दिया गया और इसी पर अब पाकिस्तान की सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण यानी कि अधिकारियों ने चिंता भी जाहिर की है इस्लामाबाद में अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अधिकारियों ने यह बात कबूल की है कि उनके खरीफ फसलों के लिए पानी की कमी हो सकती है बड़ा नुकसान यहां पर हो सकता है फसलों कोतो बूंदबूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान और अब जो है खलबली पाकिस्तान में इसे लेकर के मची भी हुई है और भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान इतना डरा सहमा हुआ है कि हर घंटे बयान दे रहा है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत किसी भी कीमत पर किसी भी वक्त पर कर सकता है पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत के हादसे का जवाब देने के लिए पाकिस्तान तैयार है स्ट्रांग है अल्लाह के फजलल से और मिलिट्रीली भी स्ट्रांग है अल्लाह के फजलल से हम पूरा उनको घर पहुंचा के आएंगे मोदी को जो है तैयार है मैं तैयारियां बिल्कुल मुकम्मल है एक सेकंड के लिए भी गार्ड्स जो है वो डाउन नहीं किए जा रहे क्योंकि खतरा जो है बदस्तूर मौजूद है और इसमें कोई कमी वाकया नहीं हुई भारत के जवाबी एक्शन के डर के बीच पाकिस्तान ने संसद की बैठक बुलाई थी।
इस बैठक में वहां की पार्टी जमीयत उलमा इस्लाम के नेता फजल उर रहमान यह कहते हुए संसद से निकल गए कि जंग दरवाजे पर दस्तक दे रही है और पाकिस्तान के हुक्मरान सीरियस ही नहीं है।