गरीब पिता के लिए पोपटभाई बने मसीहा।

आज के युग में हम छोटी छोटी बातो पे मायूस हो जाते है, जीवन से ऊब जाते है, ईश्वर से शिकायत करने लगते है, लेकिन हाल ही में एक ऐसा किस्सा सामने आया है जिसे जानकार आप भी कहोगे की ईश्वर ने हमें जितना दिया है बहुत है।

हाल ही में पिता पुत्र का एक किस्सा सामने आया है जिसे जानकर आपकी आंखों मे आंसू आ जायेंगे। हाल ही देवायत्त नामक एक पिता का वीडियो सामने आया है जिसमे उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई है

वीडियो में देवायत ने अपने बुरे हालातो के बारे में बताया साथ ही उनकी पत्नी के बारे में बात की उन्होंने बताया की आधी रात में जब वो और उनका बेटा सो रहे थे तभी उनकी पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी, देवायत जी ने कहा की उस वक्त उनका बेटा महज 5 साल का था, पत्नी के जाने के बाद पिता पुत्र की हालत बहुत खराब हो चुकी है, उन्होंने कहा की बेटे की छोटी उम्र होने की वजह से वो उसे अकेला छोड़ काम पर नहीं जा सकते, डायमंड में भी उन्हे ठीक से काम नही मिल रहा।

उन्होंने कहा की उनके बेटे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है जिस वजह से वो रोजी रोटी कमाने नही जा पा रहे, जो कुछ पैसे की बचत थी उससे उनका गुजरा अब तक चल रहा था लेकिन अब वो भी खत्म हो गया है, उनके पास राशन के भी पैसे नही है, न उनको ठीक से कुछ बनाना आता है,

आपको बता दे की उनकी आपबीती सुन पोपटभाई फाउंडेशन ने उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, उन्होंने देवायत भाई को राशन की मदद की है। साथ ही उनके बेटे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का भी वादा किया है।

Leave a Comment