महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में हुए प्लेन क्रैश में निधन हो गया। सुबह 8:45 पर बारामती में लैंडिंग से पहले यह हादसा हुआ। प्लेन में अजीत पवार के साथ मौजूद उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ समेत पांच लोगों की जान चली गई।
जानकारी के मुताबिक पवार मुंबई से चार्टर्ड प्लेन में बारामती जा रहे थे। डीजीसीए ने हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। अजीत पवार के अलावा विमान में विदीप जाधव, फ्लाइट अटेंडेंट पकी माली और पायलट सुमित कपूर और श्यामभवी पाठक भी शामिल थे। अजीत पवार महाराष्ट्र पंचायत चुनाव के लिए बारामती में जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे।
हादसे का शिकार हुआ विमान वीएसआर कंपनी ऑपरेट कर रही थी। विमान का मॉडल बमडियर LR Z45 था और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर VTSK बताया गया है। फिलहाल इस दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। बॉम्बियर फ्लियर जेट 45 एक छोटा प्राइवेट जेट है जिसे आमतौर पर वीआईपी और बड़े अधिकारी इस्तेमाल करते हैं। यह दो इंजन वाला विमान होता है और कम दूरी या मीडियम दूरी की उड़ानों के लिए इसे ठीक माना जाता है। इसी वजह से ऐसे जेड बारामती जैसे छोटे या क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर भी आसानी से उड़ान भर सकते हैं या फिर लैंड कर सकते हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक विमान को लैंडिंग के वक्त दिक्कत आई लेकिन हादसा कैसे हुआ इसकी जांच अभी चल रही है।
हादसे के थोड़ी देर बाद ही एयरपोर्ट स्टाफ और इमरजेंसी टीम मौके पर पहुंच गई। वहां उन्हें विमान पूरी तरह तबाह हालत में मिला और किसी के बचने की कोई संकेत नहीं मिले हैं अब तक। अब विमानन अधिकारी शुरुआती जांच शुरू करेंगे। इसके तहत विमान के फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपेट वॉइस रिकॉर्डर को निकाला जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ। जांच में पायलट की बातचीत, विमान के सिस्टम और लैंडिंग के समय के हालात को भी देखा जाएगा।
अब जरा वीएसआर एिएशन कंपनी के बारे में भी जान लेते हैं। वीएसआर एिएशन एक निजी एिएशन कंपनी है। यह कंपनी बिजनेस प्रोफेशनल के लिए चार्टर विमान सेवाएं देती हैं। इसके साथ ही मेडिकल इमरजेंसी के लिए मिड वेक सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। कंपनी का कहना है कि उसकी सेवाएं 24ों घंटे और हफ्ते के सातों दिन चलती है। वीएसआर एिएशन के बेस नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, भोपाल जैसे शहरों में मौजूद हैं। वीएसआर एिएशन के मुताबिक उनके पास 15 साल से ज्यादा का तजुर्बा है। उनके पास 60 से ज्यादा पायलट हैं। कंपनी यह क्लेम करती है कि उनके 99% ग्राहक उनकी सेवाओं से संतुष्ट हैं। इससे पहले भी वीएसआर से जुड़ा एक बड़ा विमान हादसा सामने आ चुका है।
14 सितंबर 2023 को वीएसआर वेंचर्स की एक लियर Z45 एक्सआर मुंबई एयरपोर्ट पर तेज बारिश और खराब विजिबिलिटी के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। यह विमान विशाखापट्टनम से मुंबई आ रहा था और उसमें छह यात्री सवार थे। लैंडिंग के समय ऑटो पायलट बंद होने के बाद विमान रनवे से दाई ओर खिसक गया। कॉकपेट में चेतावनी अलार्म बजने लगे और आखिरकार विमान रनवे से उतर गया और आग भी लग गई।
विमान दो हिस्सों में टूट गया था। इस हादसे में सभी आठ लोग बच गए। लेकिन कुछ लोग घायल भी हुए थे। को पायलट को गंभीर चोटें आई थी।
