विज्ञापन जगत के क्रिएटिव लीडर पियूष पांडे का हुआ निधन।

70 साल की उम्र में विज्ञापन जगत के जादूगर पीयूष पांडे का निधन हो गया है। पीयूष पांडे को सिर्फ एक विज्ञापन विशेषज्ञ के रूप में ही नहीं बल्कि ऐसे शख्सियत के रूप में याद किया जाता था जिन्होंने भारतीय विज्ञापन को उसकी अपनी भाषा और आत्मा दी।

लेकिन भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और ओगलीवी इंडिया के क्रिएटिव लीडर पीयूष पांडे अब इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। बता दें बीजेपी को अबकी बार मोदी सरकार का नारा भी उन्होंने ही दिया था। वहीं पीयूष पांडे के निधन से देश में शोक की लहर है। भारतीय विज्ञापन जगत में उन्हें महान कहा जाता था।

उन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चुका था। बता दें पीयूष पांडे एक महीने से कोमा में थे और गंभीर यानी इंफेक्शन से जूझ रहे थे। आपको बता दें पीयूष पांडे का जन्म 1955 में जयपुर में हुआ था। उनके परिवार में नौ बच्चे थे। जिनमें सात बहनें और दो भाई शामिल थे। उनके भाई प्रसुन पांडे फिल्म निर्देशक हैं। जबकि ईला अरुणा गायिका और अभिनेत्री थी। उनके पिता राजस्थान राज्य सहकारी बैंक के कार्यकर्ता थे।

उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और 1982 में विज्ञापन जगत में कदम रखा। वहीं पीयूष पांडे के परिवार की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थी।

उनकी दूसरी शादी दिसंबर में सन 2000 में हुई थी। दूसरी बीवी नीता जोशी हैं जो कि ओगलीवी एंड माधर में उनकी पूर्व सहकर्मी थी।

Leave a Comment