बॉलीवुड की फेमस स्टार किड और आर्चीज के जरिए कदम रख की बॉलीवुड की दुनिया में सुहाना खान ने एक बार एंटी कलरिज्म के अगेंस्ट रूट करते हुए सबको हैरान किया था 2020 में जब आईजी हैंडल में सुहाना खान ने दिया था बेफिटिंग रिप्लाई उन सबको जिन्होंने सुहाना को अगली और काली कहा उनके डार्क स्टिन को टोन के लिए उन्हें निशाने पर लिया गया तमाम स्क्रीनशॉट्स को उन्होंने अपने डीएन से निकालकर लोगों के बीच लाकर हैरान किया सबको और कॉमेंट्स जो थे उस पर सर्टेन उनके पोस्ट को लेकर थे उसकी भी स्टोरीज उन्होंने स्टोरीज में रिप्ला के तौर पर डाली।
लॉन्ग नोट उन्होंने लिखा और कैप्शन उनका एंपावरिंग था स्क्रीनशॉट्स में लिखा था दे इ अ लॉट गोइंग ऑन राइट नाउ एंड दिस इज वन ऑफ दिस इशू वी नीड टू फिक्स दिस इजन जस्ट अबाउट मी इट्स अबाउट एवरी यंग गर्ल और बॉय हु हैज न अप एंड फीलिंग इनफीरियर फॉर एब्सलूट नो रीजन हे आर जस्ट अ फ्यू ऑफ द कमेंट्स मेड अप अबाउट माय अपीयरेंस आई हैव बीन टोल्ड आई एम अग्ली बिकॉज ऑफ माय स्टिन टन बाय फुल गो मेन एंड वमन सिंस आई वाज 12 ओल्ड ईयर ओल्ड यह था सुहाना का गुस्सा जिन्होंने उनके स्किन टोन को लेकर उन्हें टारगेट पर लिया ऐसे में सुहाना ने मेंशन किया था।
जिन लोगों ने उन्हें अगली कहा वो उनके खुद के लोग थे इस तरह की चीजें होना बहुत ही ज्यादा लोगों को इनसिक्योर कर देता है और वह हसते रहना चाहते हैं अपने स्कन टोन को एक्सप्रेस करना चाहते उन्होंने कहान द फैक्ट दज आर एक्चुअल एडल्ट्स व्ट सैड इज दैट वी आर ल इंडियन च ऑटोमेटिक मेक्स अस ब्रान यस व के कम इन डिफरेंट शेड्स बट नो मैटर हाउ मच यू ट्राई टू डिस्टेंस योरसेल्फ फ्रॉम द मेलानिन यू जस्ट कांट ऑन योर ओन पीपल जस्ट मीनट आर पेनफुल इनसिक्योर आई।
यह भी पढे: बेटे अभिषेक बच्चाने छोड़ा परिवार, बेटे की जुदाई के बाद मा जया बच्चन तुरंत बोल उठी ऐसा…
एम शर इफ सोशल मीडिया इंडियन मार् मार्किंग और इवन योर ओन फैमिली हैकाही लोगों ने सुहाना खान को सोशल मीडिया पर खूबसूरत भी बताया है लेकिन कहीने उनकी मजाक भी उड़ाई।
नोट: हमारी टीम वर्तमान में उपलब्ध इस जानकारी के संबंध में कोई पुष्टि नहीं करती है। इस पोस्ट की सभी जानकारी सोशल मीडिया से ली गई है। हमारा प्रयास आपको सर्वोत्तम जानकारी प्रदान करना है। इस पोस्ट के संबंध में, हमारी टीम की वेबसाइट और हमारे किसी भी पेज पर लेकिन कोई देनदारी नहीं होगी हमारे पेज पर अच्छी खबरें जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करते रहें।