पटौदी के नवाब सैफ अली खान को लगा तगड़ा झटका। हाथ से निकली 15,000 करोड़ की विरासत। तो क्या रातोंरात कंगाल हुए नवाब सैफ? कोर्ट के आदेश से छीनी अरबों की प्रॉपर्टी। जानिए नवाब सैफ के पास अब क्या-क्या बचा। पटौदी के नवाब सैफ अली खान फिलहाल अपनी बेगम करीना कपूर और दोनों बच्चों के साथ विदेश में छुट्टियां बिता रहे हैं। और इसी बीच उनकी हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी को लेकर चौंकाने वाला फैसला आया है।
सैफ अली खान और उनके परिवार के हाथों से भोपाल में स्थित 15,000 करोड़ की कीमत की पारिवारिक प्रॉपर्टी निकल गई है। और इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उस फैसले को रद्द कर दिया है जिसमें सैफ अली खान और उनके परिवार को संपत्ति का वारिस माना गया था। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने उनकी करीब 15,000 करोड़ की पारिवारिक संपत्ति को दुश्मन की संपत्ति घोषित कर दिया है। तो इसका मतलब साफ है कि अब भोपाल में स्थित हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी पर नवाब परिवार के किसी भी सदस्य का मालिकाना हक नहीं रहेगा।
हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को दोबारा से सुनवाई शुरू करने और एक साल के अंदर पूरा मामला निपटाने का आदेश भी दिया है। इससे भोपाल के शाही परिवार की विरासत का पूरा ढांचा बदल सकता है। वहीं मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सोशल मीडिया पर सैफ अली खान की नेटवर्थ को लेकर नेटिजंस तरह-तरह के दावे कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सैफ रातोंरात कंगाल हो गए हैं। अब वह सिर्फ नाम के नवाब रह गए हैं। हालांकि आपको बता दें कि ऐसा नहीं है क्योंकि सैफ सिर्फ नाम के नवाब नहीं है बल्कि 15,000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर से मालिकाना हक छीनने के बाद भी सैफ हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि पटौदी के नवाब सैफ अली खान के खजाने में आखिर क्या-क्या है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि सैफ अली खान अरबों की प्रॉपर्टी के मालिक है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ करीब ₹10 करोड़ है। सैफ प्रति फिल्म 10 से ₹15 करोड़ फीस चार्ज करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी वह मोटी कमाई करते हैं जिसके लिए वह ₹1.5 करोड़ तक चार्ज करते हैं। पटौदी में महल, मुंबई में दो और स्विट्जरलैंड में एक घर। जी हां, सैफ अली खान एक नहीं बल्कि देश विदेश में कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं। सबसे पहले बात पटौदी पैलेस की जो सैफ के नवाबी रुतबे में चार चांद लगाता है। पटौदी पैलेस की कीमत लगभग ₹800 करोड़ है। 10 एकड़ से ज्यादा में फैले इस महल को पहले इब्राहिम कोठी भी कहा जाता था। मुंबई में सैफ अली खान और करीना कपूर के दो घर हैं। सैफ करीना अपने दोनों बच्चों के साथ बांद्रा में सद्गुरु शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। यह वही घर है जहां पर सैफ पर चोर ने धारदार चाकू से हमला किया था। यह अपार्टमेंट चार मंजिला है जिसमें हर फ्लोर पर आलीशान हॉल और तीन बेडरूम है। इसके अलावा फॉर्च्यून हाइट्स में भी सैफ का अपार्टमेंट है। शादी के बाद से ही सैफ करीना बांद्रा स्थित फॉर्च्यून हाइट्स में रह रहे थे। लेकिन जे के जन्म से पहले ही यह अपने नए घर में शिफ्ट हुए थे। सैफ के फॉर्च्यून हाइट्स वाले अपार्टमेंट की कीमत 50 करोड़ के आसपास बताई जाती है। उन्होंने इसे रेंट पर दिया हुआ है। वहीं सैफ करीना जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत ₹13 करोड़ बताई जाती है। सैफ करीना का एक हॉलिडे होम स्विट्जरलैंड में भी है। शादी के बाद सैफ ने करीना को उनकी फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन गस्ताद में घर खरीद कर दिया था।
हर साल सर्दियों की छुट्टियां बिताने नवा परिवार स्विट्जरलैंड पहुंच जाते हैं। इसके अलावा हाल ही में सैफ ने क़तर में भी एक घर खरीदा है। गौरतलब है कि चाकू अटैक के बाद सैफ ने यह घर खरीदा था जिसकी सुरक्षा इंतजामों का बखान सैफ ने मीडिया के सामने भी किया था। दो प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं सैफ। सैफ अली खान दो प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस के नाम इलूमिनाटी फिल्म्स और ब्लैक नाइट फिल्म्स हैं। 2009 में उन्होंने इलुमनाती फिल्म्स को लॉन्च किया था।
इसके बाद सैफ ने अपना दूसरा प्रोडक्शन हाउस ब्लैक नाइट फिल्म्स भी खोला। दोनों प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले सैफ ने कई फिल्में बनाई है जिनमें से कुछ सफल भी रही हैं। क्लोथिंग ब्रांड के मालिक। जी हां, सैफ का अपना क्लोथिंग ब्रांड भी है जिसका नाम हाउस ऑफ पटौदी है। साल 2018 में mnta के साथ साझेदारी में सैफ ने खुद की क्लोथिंग लाइन लॉन्च की थी। इसके जरिए भी उनकी मोटी कमाई होती है। क्रिकेट से होती है मोटी कमाई।
सैफ का नाम भी उन कलाकारों में है जो स्पोर्ट्स टीम के मालिक हैं। सैफ टाइगरर्स ऑफ कोलकाता टीम के मालिक भी हैं जो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में खेलती है। लग्जरी कारों का कलेक्शन। सैफ अली खान के पास कई लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है। जिनमें Mercedes बेंज सेल 350D, रंगे रोवर 110 और एक ऑडी Q7 शामिल है।