आजकी युवा पीढ़ी अपने देश की संस्कृति को भूल कर जॉब की और करने की ओर दौड़ रही है और जॉब ना मिलने पर सरकार को कोसती है। लेकिन देश में ऐसे लोग भी है जो हिंदुस्तान के पुराने तरीके से पैसे कमा रहे है। वो तरीका है पशुपालन का।
आज कोई भी युवान पशुपालन में जाना नहीं चाहता उसे लगता है की इसमें मेहनत है। लेकिन इस मेहनत के जरिए वो जॉब से ज्यादा पैसे कमा सकते है। एक छोटे से गांव में रहने वाले दो भाई ने ये बात साबित की है।
दो भाई ने 15 बीघा जमीन में पशुपालन शुरू किया। शुरुआत में उन्होंने 5 भैंस खरीद ने के लिए 12 दुधला पशु लोन ली और फिर उन्हीं पशु से स्वर्धन करके आज उनके पास 12 भैंस हो गई है। आज दोनो भाई ने मिलकर लॉन की भरपाई भी कर दी है। इतना ही नहीं इस काम से वो आज 15 दिन में 60,000 और 1 महीने में लाख रुपए तक कमा लेते है।
बात करें पशु के रखरखाव की तो इसमें भी ज्यादा खर्च नही है भाईयो ने मिलकर सारा काम बहुत ही कम पैसों में किया है।
