खोसला का घोसला फेम एक्टर का भयंकर एक्सीडेंट आईसीयू में भर्ती परवीन डबास की हालत गंभीर शनिवार सुबह मुंबई में हुआ कार एक्सीडेंट पत्नी प्रीति झांग यानी ने दी हादसे की जानकारी जानेमाने फिल्म एक्टर प्रवीण दवाज का भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया है इस हादसे में वह बुरी तरह से घायल हैं एक्सीडेंट के बाद एक्टर को आनन फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया बताया जा रहा है कि फिलहाल वह आईसीयू में है और उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक प्रवीण डावास को बहुत चोट लगी है और उनकी हालत गंभीर है इस मुश्किल वक्त में उनकी वाइफ और मोहब्बते फिल्म एक्ट्रेस प्रीति झांग यानी हॉस्पिटल में मौजूद है एक्टर मुंबई के बांदरा स्थित होली फैमिली अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं आज सुबह शनिवार ही सड़क हादसे का वह शिकार हुए हैं परवीन दवाज के हादसे की जानकारी उनकी पत्नी प्रीति झांग ग्यानी ने प्रेस रिलीज करके दी है प्रेस रिलीज में कहा गया है हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता और प्रो पंजा लीग के सह संस्थापक प्रवीण डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शनिवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें बांदरा के होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया प्रवीण डावास 50 साल के हैं और वह दिल्ली में पले पढ़े हैं प्रवीण कई फिल्मों में और टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं फिल्म खोसला का घोसला माय नेम इज खान मानसून वेडिंग रागिनी एमएमएस टू जैसी फिल्मों में उन्हें देखा गया उन्हें इधर-उधर और हम हैं और कल आज और कल जैसे टीवी सीरियल्स में भी देखा गया हाल ही में वह मेड इन हैवन सीजन टू और ताहिरा कश्यप के शर्मा जी की बेटी में भी नजर आए थे.
परवीन दावास ने एक्ट्रेस प्रीति झांग यानी से शादी की है यह शादी दोनों ने 23 मार्च 2008 को की थी साल 2005 में विद लव तुम्हारा फिल्म के सेट पर प्रीति झांग यानी और प्रवीण डबास की पहली मुलाकात हुई थी तब वो सिर्फ केवल कोस्टार्स थे पर जब दोनों ने फिल्म का प्रमो टूर शुरू किया तब उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उन दोनों के बीच सिर्फ एक प्रोफेशनल जॉब के अलावा भी बहुत कुछ है.
आज कपल की शादी को 16 साल बीत चुके हैं डेटिंग के 3 साल बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंद गए थे उसके बाद 11 अप्रैल 2011 को प्रीति ने बेटे जयवीर को जन्म दिया वहीं 27 सितंबर 2016 को कपल ने एक और बेटे को वेलकम किया प्रवीण और प्रीति मुंबई के बांदरा इलाके में अपने दोनों बच्चों के साथ रहते हैं दोनों की एक कंपनी है प्रो इसमें दोनों कुश्ती जैसे खेल को बढ़ावा देते हैं वहीं प्रीति झांग यानी लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई इन दिनों बिजनेस वुमन बन गई हैं प्रीति झांग यानी को फिल्म मोहब्बतें से अच्छी पहचान मिली थी.