एक्ट्रेस परवीन बाबी की बीमारी को लेकर इस शख्स ने किया चौंकाने वाला खुलास।

परवीन बाबी इंडस्ट्री में अच्छा खासा स्टारडम देखने के बाद मेंटल इलनेस का शिकार हुई थी। यह बातें उन लोगों ने कंफर्म की है जो परवीन भाभी के दोस्त थे। हर रोज उनके साथ उठना बैठना था। उनके साथ काम करते थे। कभी महेश भट्ट ने कोई किस्सा सुनाया तो कभी कबीर बेदी ने कोई किस्सा सुनाया। लेकिन अब एक शख्स ने जो किस्सा परवीन बाबी को लेकर सुनाया है वो किस्सा हिला देने वाला है और इस किस्से के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। परवीन बाबी की मेंटल इलनेस उनके ऊपर इस तरह से हावी हो गई थी कि एक टाइम पर वो अपनी हर एक चीज के लिए पज़ेसिव हो गई थी और हर दूसरे आदमी पर वो शक करती थी कि यह मुझे मारना चाहता है।

यह तब की बात है जब परवीन बाबी सिलसिला फिल्म में काम कर रही थी। इस फिल्म के लिए परवीन भाभी के जो कॉस्ट्यूम्स थे, जो कपड़े डिजाइन करवाए गए थे, उन कॉस्ट्यूम्स को लेकर भी परवीण बाबी इतनी पज़ेसिव थी कि वो कहीं भी जाती, ट्रैवल करती तो उन कॉस्ट्यूम्स को अपने साथ रखती। ऐसा ही तब हुआ जब परवीण भाभी कालिया फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर गई और इस फिल्म की शूटिंग के लिए भी वो अपनी सिलसिला फिल्म के कॉस्ट्यूम्स साथ लेकर गई।

इस फिल्म की टीम का हिस्सा रहे सिनेमेटोग्राफर परवीन भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कालिया के सेट पर परवीन भाभी ने जब सूटकेस खोला और उसके अंदर से सिलसिला फिल्म के कॉस्ट्यूम्स निकले तो मैंने उनसे पूछा कि आप यह कॉस्ट्यूम्स यहां क्यों लेकर आई या बॉम्बे ही छोड़कर आ जाती? तो परवीन भाभी ने कहा कि वहां कैसे छोड़ती? वहां तो यह चोरी हो जाते। कुछ इस तरह की चीजें उनके दिमाग में चलने लगी थी। परवीन भट्ट ने एक और इंसिडेंट बताया और इस इंसिडेंट को देखकर ना सिर्फ वह डर गए बल्कि इस इंसिडेंट को देखकर यह कंफर्म हो गया कि परवीन भाभी मेंटल इलनेस से जूझ रही है। परवीन भट्ट ने बताया कि एक दिन मैंने देखा हम सब जिस होटल में ठहरे हुए थे परवीन भाभी अपने रूम में जब जा रही थी तो वो पैदल वॉक करके नहीं जा रही थी बल्कि वो जमीन पर रेंगते हुए क्रॉल करते हुए जा रही थी।

यह बात मुझे बहुत अजीब लगी और मैं डर गया परवीन बाबी को इस सिचुएशन में देखकर। जब मैंने परवीन भाभी से पूछा कि तुम ऐसा क्यों कर रही हो? इस तरह से अपने रूम में क्यों जा रही हो? चलकर भी जा सकती हो तो परवीन भाभी ने जवाब दिया कि वो चलेगी तो वो गिर जाएगी और फिर वो मर जाएगी।

बस इसीलिए परवीन भाभी ने वॉक करना ही छोड़ दिया था। वो जमीन पर क्रॉल करते हुए चलती थी। इस इंसिडेंट से उस दिन कालिया के सेट पर यह कंफर्म हो गया कि परवीन भाभी को कुछ तो प्रॉब्लम है। मेंटल इशू है। उनके दिमाग की ये जो अजीब सोच है ये उनके ऊपर हावी हो रही

Leave a Comment