परिणीति-राघव ने सुनाई गुड न्यूज ,किया प्रेगनेंसी का ऐलान

सेकंड मैरिज एनिवर्सरी से पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सुनाई खुशखबरी। मिस्टर एंड मिसेज चड्ढा के घर जल्द गूंजेगी नन्हे मुन्ने मेहमान की किलकारी। पहले दिया गुड न्यूज़ का हिंट। अब किया प्रेगनेंसी का ऐलान। राजगनीति के घर में जल्द आएगा नन्हा मुन्ना मेहमान। जी हां, थोड़ी देर से ही सही।

लेकिन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने फैंस को दे दिया है खुशी से उछलने का मौका। शादी के 2 साल पूरे होने से पहले ही दो से तीन होने जा रहे हैं मिस्टर एंड मिसेज चड्डा। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राजगनीति ने अपने चाहने वालों को यह खुशखबरी सुनाई है कि उनके घर आंगन में अब जल्द ही नन्हे मुन्ने की किलकारियां गूंजने वाली है। वेल परिणीति के प्रेग्नेंट होने की खबरें तो लंबे वक्त से ही गॉसिप्स के गलियारों का हिस्सा बनी हुई थी।

हाल ही में परिनीति अपने पॉलिटिशियन हस्बैंड के साथ कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा बनी थी। जिसमें पापा बनने जा रहे राघव ने ओवर एक्साइटमेंट में पहले ही गुड न्यूज़ वाला हिंट फैंस को दे दिया था। इतना ही नहीं कपिल शर्मा ने भी लड्डू बंटवाने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से ही परिणीति के प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जाने लगे थे। तो लीजिए अब इन कयासों को खुद परी और उनके राघव ने ही कंफर्म कर दिया है। कपल ने अपनी फर्स्ट प्रेगनेंसी का ऐलान कर दिया है। जिसे देख सोशल मीडिया भी खुशी से झूम पड़ा है।

दरअसल राजगनीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद ही क्यूट पोस्ट शेयर किया है। पहली तस्वीर में एक केक दिख रहा है जिस पर गोल्डन कलर से बेबी के दो छोटे-छोटे पैर बने हुए हैं। इसके साथ ही 1+ 1 = 3 लिखा हुआ है। अगली स्लाइड में एक वीडियो है जिसमें परिणीति और राघव एक हरी-भरी सड़क पर हाथों में हाथ डाले वॉक कर रहे हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में हमारा छोटा सा ब्रह्मांड अपने रास्ते पर अत्यंत धन्य लिखा है। हालांकि वीडियो में ना तो कपिल का चेहरा देखने को मिला है और ना ही उन्होंने यह खुलासा किया है कि इनके घर नहा मेहमान कब आ रहा है। बावजूद इसके सोशल मीडिया पर खुशियों की बहार आ गई है।

तमाम सेलिब्स और फैंस कपल के पोस्ट पर कमेंट्स कर उन्हें पेरेंटहुड की न्यू जर्नी की बधाई दे रहे हैं। परिणीति और राघव के लिए इस बार डबल सेलिब्रेशन का मौका है। अगले महीने यानी कि 24 सितंबर को रागनीति अपनी सेकंड मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वाले हैं। दोनों ने साल 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। जिससे पहले इन्होंने कुछ वक्त के लिए डेटिंग भी की थी।

Leave a Comment