‘इश्कजादे’ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा पॉपुलर सेलिब्रेटी कपल हैं। परिणीति और राघव अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं और अक्सर ही उनकी वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। अब इस क्यूट कपल ने अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें की हैं, इस दौरान कपल ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा हाल ही में टेलीविजन के सबसे चर्चित शो ‘आप की अदालत’ में पहुंचे। जहां इन दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से लेकर पहली मीटिंग के बारे में खुलकर बात की। यहां परिणीति ने बताया कि राघव से मिलते ही उन्होंने गूगल पर क्या सर्च किया था।
इस दौरान कपल ने बताया कि वो दोनों पहली बार लंदन में एक अवॉर्ड शो के दौरान मिले थे। परिणीति ने अपनी पुरानी यादों को याद करते हुए कहा,’मैं वहां इंटरटेनमेंट के लिए आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड लेने गई थी और राघव राजनीति और शासन में अवॉर्ड लेने आए थे। मैं राघव को नहीं जानती थी, मगर मेरा भाई उसका बहुत बड़ा फैन था। शिवांग ने मुझे उससे मिलने के लिए कहा। फिर मैंने आयोजकों से कहा कि मुझे राघव से मिलना है।
परिणीति ने आगे बताया कि वो खुद चलकर राघव के पास गई थीं और उनसे कहा था कि हैलो, मैं परिणीति हूं, मेरे भाई आपके बहुत बड़े फैन हैं। उसके जवाब में राघव ने कहा था हाउ स्वीट। उसके बाद राघव ने कहा कि हम मिलेंगे, मैंने कहा, जरूर, हम मुंबई में मिलेंगे। लेकिन तभी राघव ने एकदम से कहा, कल यहीं क्यों नहीं मिलते? मैं सुनकर शॉक्ड रह गई थी। फिर उसने मजाकिया अंदाज में कहा, नेक काम में देरी कैसे? उसकी यह बात सुनकर मैंने हामी भर दी। फिर हम अगले दिन 10 से 12 लोगों के साथ मिले। वो कोई डेट नहीं थी, हमने 1 घंटे तक बातें की। उसके बाद वो खाने के लिए उठा। तभी मैंने सोचा यह आदमी मेरे लिए सही है, वो खाना खा रहा था और मैं उसे देखकर सोच रही थी, कि मैं इसी आदमी से शादी करने जा रही हूं।
परिणीति ने बताया कि फिल्मी कहानी शुरू तो हो गई थी, लेकिन मैं राघव के बारे में ज्यादा जानती नहीं थीं। ऐसे में पहली मीटिंग के बाद होटल के रूम में जाते ही मैंने गूगल करना शुरू कर दिया। मेरे गूगल पर सबसे पहले 3 सवाल किए थे, जिसमें से आखिरी सवाल उनकी उम्र को लेकर था।
परिणीति ने कहा कि गूगल के जरिए ही मुझे पता चला था कि राघव राज्यसभा में सांसद हैं और मैंने काफी कुछ फिर गूगल किया था। उसके बाद मैंने खुद से यह था कि शादी तो मैं इसी के साथ करुंगी। बस उसके बाद धीरे-धीरे चोरी-चुपके मिलने का सिलसिला जारी हुआ। गौरतलब है कि इस कपल ने 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस होटल में शादी रचाई थी।