शेफाली जरीवाला की निधन को लेकर जो तस्वीरें सामने आ रही है वो दिल तोड़ देने वाली है लेकिन इसी बीच शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी आज सुबह देखे गए उन्हीं की बिल्डिंग में पराग त्यागी उस वक्त लोगों के नोटिस में आ गए जब वो मॉर्निंग में हर रोज के रूटीन की तरह अपने डॉगी को घुमा रहे थे।
पराग त्यागी और शेफाली दोनों मिलकर डॉग की पैरेंटिंग करते थे और उनका डॉगी उनके लिए बहुत खास था मल्टीपल ओकेशंस पर शेफाली और पराग ने अपने डॉगी के साथ पिक्चर्स डाली कल रात को शेफाली का निधन हुई और आज सुबह उनके डॉगी को जब पराग त्यागी बिल्डिंग के प्रिमाइससेस में घुमा रहे थे तो सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर पराग त्यागी को जज कर लिया और कहा कि यह इतना रिलैक्स्ड कैसे दिख रहे हैं कल रात को पत्नी निधन हुआ है और आज सुबह यह इतने आराम से डॉगी को घुमा रहे थे।
डॉगी को घुमाना क्या जरूरी था कुछ इस तरह से लोगों ने उन्हें जज कर और ऐसा इशारा किया कि उनके चेहरे पर तो दुख नजर ही नहीं आ रहा है जरूरी नहीं है कि दुख रो-रो कर ही बताया जाए पराग त्यागी की इस वीडियो को अगर गौर से देखा जाए तो उनके हाथ में डॉगी की स्ट्रिप है लेकिन उसके अलावा एक तस्वीर है और यह तस्वीर शेफाली ज़रीवाला की है शेफाली ज़रीवाला और पराग त्यागी रोज अपने बिल्डिंग के प्रिमाइससेस में वॉक पर जाते थे अपने डॉगी को साथ लेकर जाते थे यह उनका मॉर्निंग रूटीन था।
शेफाली नहीं है तो पराग त्यागी उनकी एब्सेंस में उनकी तस्वीर लेकर उनके डॉगी को घुमाने के लिए बिल्डिंग प्रिमाइससेस में गए यह इमोशनल अटैचमेंट पराग त्यागी का अपनी पत्नी के लिए है कहते हैं ना कि जब अपनों को कोई खो देता है तो सदमा लगता है इस सदमे में कोई रोता है कोई चुप हो जाता है कोई एकदम सुन पड़ जाता है पराग त्यागी की यह वीडियो यही बताती है कि वो बस सुन हो गए हैं उन्हें नहीं पता क्या करना है आज शेफाली नहीं है तो उसकी तस्वीर को लेकर ही वह डॉगी को वॉक पर लेकर निकली।