पंजाब में आई बाढ़ को लेकर सनी देओल ने की अपील।

पंजाब में आई बाढ़ को लेकर अब बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने लोगों से अपील की है। जिस अपील की अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ें हो रही हैं। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के कारण पंजाब की नदियां उफान पर हैं। वहीं हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ है जिसके कारण गांव डूब गए हैं। हालांकि राहत बचाव कार्य जारी है और अब तक 8000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है और इसी कड़ी में सोशल मीडिया के माध्यम से सनी देओल ने लोगों से अपील भी की है।

सनी देओल ने लोगों से प्रभावित क्षेत्रों की अनावश्यक यात्रा से बचने की गुजारिश की है और इस पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है। होता यूं है कि बीते कुछ दिन पहले ही सनी देओल ने पर लिखा पंजाब, हिमाचल प्रदेश और भारत के अन्य हिस्सों में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि प्रभावित क्षेत्रों की अनावश्यक यात्रा से बचें।

अगर आप प्रभावित हैं तो कृपया सहायता के लिए स्थानीय हेल्पलाइन पर संपर्क करें और सुरक्षित रहें। आइए हम सब मिलकर मदद करें और जितना हो सके मदद करें। इसी कड़ी में अब पंजाब की हालत को देखकर सनी देओल से रहा नहीं गया और अभी हालिया में 2 घंटे पहले ही उन्होंने Instagram हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में जो बातें लिखी है उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि सनी देओल अब पंजाब की बिगड़ती हुई हालत से काफी ज्यादा दुखी हैं।

उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा सरबद्दा पला प्रेइंग फॉर पंजाब और इस वीडियो के अपलोड होते ही कई सारे यूज़र्स ने जमकर कमेंट किया। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब पंजाब में आई आफत को लेकर किसी सितारे ने ऐसा रिएक्शन दिया हो।

बॉलीवुड के कई सारे अभिनेता रहे हैं जिन्होंने पंजाब की इस बिगड़ती हुई हालत को लेकर अपना रिएक्शन दे चुके हैं और इसी कड़ी में पंजाब की बिगड़ती हुई हालत को लेकर सनी देओल भी काफी ज्यादा परेशान है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि सनी देओल का जन्म सानेवाल में हुआ था और यह भी हम आपको बताना चाहेंगे कि सनी देओल ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान गुरदासपुर की लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में कूदे थे और यहां से उन्होंने जीत भी हासिल की थी।

लेकिन उनका राजनीति में आना विवादों भरा रहा था और गुरदासपुर के लोगों ने उनका बॉयकॉट भी किया था। लेकिन सबके बावजूद पंजाब में आई बाढ़ को लेकर सनी देओल लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं और लोगों से भी अपील कर रहे हैं।

Leave a Comment