इंडियन वुमस क्रिकेट टीम की उपक्तान स्मृति मंधाना इंदौर की दुल्हन बनने वाली हैं। जब से यह खबर सामने आई है, इंदौर और पूरे मध्य प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। पलाश मुच्छल से शादी करने वाली हैं स्मृति मंधाना।
लेकिन आखिर पलाश मुच्छल कौन है? देखिए एक और बॉलीवुड और क्रिकेट की जोड़ी जो है वो देखने को मिलने वाली है और इसका नाता जुड़ा हुआ है इंदौर से। पलाश मुच्छल जो कि संगीतकार हैं, म्यूजिक कंपोजर हैं, डायरेक्टर हैं। उनसे होने वाली है इंडियन वुमस टीम की उपक्तान स्मृति मंधाना से।
आपको बता दें कि पलाश मुच्छल ने खुद एक मीडिया ब्रीफिंग में जानकारी साझा की और उन्होंने यह बताया कि स्मृति मंदाना जो है वो जल्द ही इंदौर की दुल्हन बनने वाली है। लेकिन शादी कब होगी इसको लेकर अभी जानकारी नहीं है। शादी की डेट फाइनल नहीं अभी बताई गई है। लेकिन आपको हम बता देते हैं कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना पिछले लगभग छ साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब बात करते हैं पलाश मुच्छल की। आपको बता दें कि पलाश मुच्छल और उनका परिवार इंदौर से ताल्लुक रखता है। पलाश मुच्छल पलक मुच्छल के भाई हैं जो बॉलीवुड में नामी सिंगर हैं।
पलाश मुच्छल भी बॉलीवुड से ताल्लुक रखते हैं। आपको बता दें कि वो म्यूजिक कंपोजर हैं। डायरेक्टर हैं और साथ ही साथ वो गीतकार भी हैं। आपको बता दें पलाश मुच्छल बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं। जिन्होंने भूतनाथ रिटर्न्स और धिसक्याओं जैसी फिल्मों में संगीत दिया है। जानकारी के मुताबिक 2019 से ही पलाश मुच्छल और स्मृति मंदाना के बीच दोस्ती और प्यार की खबरें आती रही हैं।
लेकिन अब पलाश मुच्छल के बयान के बाद इसके ऊपर मोहर भी लग गई है। वहीं अगर बात करें स्मृति मंधाना के करियर की तो स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। वो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुकी हैं। अभी तक भारत के लिए सात टेस्ट में उन्होंने 629 रन, 112 वनडे मैचज़ में 522 रन और 153 T20 इंटरनेशनल मैचज़ में 3982 रन बनाए हैं।
आपको बता दें पलाश मुच्छल का परिवार जो है वह संगीत से जुड़ा हुआ है। उनकी बड़ी बहन पलक मुच्छल भी सिंगर हैं और बॉलीवुड की कई मूवीज में उन्होंने अपनी आवाज भी दी है। फिलहाल बॉलीवुड और क्रिकेट की ये नई जोड़ी काफी ज्यादा चर्चा में है और बहुत जल्द उनकी शादी होने वाली है।
