झुकी नजरें चेहरे पर उदासी शादी टलने के बाद पहली बार दिखे पलाश मुच्छल उजड़ी हुई हालात देख फिर शुरू हुई धोखे की चर्चा तो मां के रिएक्शन पर फूट रहा लोगों का गुस्सा वायरल तस्वीरों ने उड़ाए लोगों के होश जी हां सिंगर पलाश मुशल अपनी शादी कैंसिल होने के बाद पहली बार नजर आए हैं। यह बात तो सभी जानते ही हैं कि सिंगर कलाश मुशल अपनी शादी कैंसिल होने के साथ-साथ महिला विश्व कप 2025 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने वाली टीम इंडिया की उपक्तान स्मृति मंधाना को धोखा देने के दावों को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं।
23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने से पहले एन वक्त पर शादी कैंसिल होने की खबरों ने ना सिर्फ स्मृति मंधाना का दिल तोड़ दिया था बल्कि लाखों फैंस को भी बड़ा झटका दिया था। तो अब शादी कैंसिल होने से लेकर तरह-तरह के दावों के बाहर आने के बाद पहली बार पलाश मीडिया के कैमरों में कैद हुए। चेहरे पर उदासी, झुकी नजरें और उजड़ी हालात में नजर आए पलाश को देखकर एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सबसे पहले वायरल होती तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आज यानी कि 1 दिसंबर को एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ स्पॉट हुए सिंगर पलाश ना सिर्फ उदास बल्कि अलग ही नजर आए। बिखरे बाल, उजड़ी हुई हालत और झुकी नजरें देख कुछ लोग पलाश के गिल्ट में होने के दावे भी कर रहे हैं।
तो बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि धोखा देने और शादी कैंसिल होने के बाद आखिरकार पलाश को किस बात का गम है। खैर आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जहां पलाश मुशल नजरें नीचे झुकाए और उदासी भरे चेहरे के साथ दिखे तो वहीं सिंगर की मां अमिता मुश्लल का खिलखिलाते हुए हंसना लोगों को खटक रहा है।
और अब सिंगर की मां के इस रिएक्शन पर भी सोशल मीडिया यूज़र्स का गुस्सा फूट रहा है और मुश्किल वक्त के बीच यूं अमिताभ मुश्किल की यह हंसी लोगों को बातें बनाने का मौका भी दे रही है। खैर एक तरफ 23 नवंबर को शादी कैंसिल होने के 7 दिन बाद पहली बार नजर आए पलाश मुच्छल को देख लोगों के बीच कंफ्यूजन का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि शादी कैंसिल होने के बाद पलाश पर स्मृति को चीट करने के इल्जाम लगे थे। जिसके बाद क्रिकेटर स्मृति मंदाना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल Instagram से सारी तस्वीरें भी हटा दी थी। तो दूसरी तरफ सिंगर की मां का यह कहना है कि कुछ वक्त में सब कुछ ठीक हो जाएगा और धूमधाम से शादी भी होगी। इसी बीच पलाश और स्मृति ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा बायो में भी इविल आई इमोजी ऐड किया था।
अब एक ही वक्त पर अलग-अलग कई दावों को सुनने और पढ़ने के बाद अब पलाश और स्मृति के लाखों फैंस दोनों के करंट रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं। ना ही पलाश ना ही स्मृति की तरफ से शादी कैंसिल होने के बाद से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट या फिर रिएक्शन सामने आया है। इसके बाद से अफवाहें तो खूब है लेकिन सच्चाई क्या है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
और सच्चाई जानने के लिए हम सभी को परिवार या फिर दोनों में से किसी के ऑफिशियल अपडेट के बाहर आने का इंतजार करना होगा और शादी होगी भी या नहीं यह जानने के लिए भी मुश्किल या फिर मंदाना परिवार के ऑफिशियल स्टेटमेंट के आने का इंतजार करना पड़ेगा।
