पहलगाम के जख्म अभी ताजा ही थे कि भारत की सेना ने जवाब नहीं इंतकाम दिया सीधा पाकिस्तान में घुसकर बदमाशो अड्डों को जला डाला और अब पाकिस्तान में चीख पुकार मची हुई है इन सबके बीच पाक न्यूज़ चैनल की एंकर की फूट-फूट कर रोती क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग पाकिस्तान की मौज ले रहे हैं।
पहले आप यह वीडियो देखिए आपके मासूम जो शहीद हो रहे हैं उनसे अल्लाह की मुलाकात होगी दुनिया में उन पर क्या बीती इस पर भी बात होगी खुदारा अपने मासूमों को तनकीन कीजिएगा कि वो अल्लाह से हमारी शिकायत ना करें बल्कि अल्लाह से ये दरख्वास्त करें कि वो हमारे जैसे कमजोर ईमान वालों को ताकत अता करें क्योंकि हम भूले हुए हैं हम भूले हुए हैं कि मनफत एक है यह आवाज किसी पीड़ित की नहीं यह उस मुल्क के एक न्यूज़ चैनल की एंकर की है जो बदमाशो को पनाह देता ।
अब जब खुद की जमीन पर फटा तो आंखों से आंसू और जुबान से दुआएं निकल रही हैं इस पाकिस्तानी एंकर की वीडियो को लेकर सपा नेता आईपी सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा अभी तुम लोगों को और फूट-फूट कर रोना है सिंदूर उजाड़ने वालों का यही अंजाम होगा भारत बदमाशो का नामोनिशान मिटा देगा जय हिंद यह सिर्फ पाकिस्तान को भारत का जवाब नहीं था यह एक साफ संदेश था कि भारत अब बहाने वालों को सिर्फ शोक पत्र नहीं भेजेगा।
अब उनका अंतिम संस्कार वही कर देगा हालांकि NDTV इस पाकिस्तानी एंकर के वीडियो की पुष्टि नहीं करता है भारतीय सेना ने मंगलवार रात पहलगाम हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी कि पीओके में बदमाशो के ठिकानों पर वार किया इस ऑपरेशन में सेना ने नौ बदमाशो कैंपों को तबाह कर दिया और कई बदमाशो को ढेर कर दिया इसके बाद उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है यूपी पुलिस प्रमुख डीजीपी ने सभी जिलों के अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश भी दिए हैं।
