इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविज़ आर्ट्स एंड साइंस ने 2025 के इंटरनेशनल एमई अवार्ड्स की घोषणा कर दी है। टीवी का ऑस्कर कहे जाने वाले इस अवार्ड के लिए भारत से दो नॉमिनेशन हुए हैं। इम्तियाज अली की अमर सिंह चमकीला को बेस्ट मूवी और मिनी सीरीज कैटेगरी में कम्पीट करने के लिए चुना गया है। वहीं इस फिल्म के लिए दिलजीत दोसांज को बेस्ट परफॉर्मेंस श्रेणी में चुना गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया की यह फिल्म भारत से नॉमिनेट हुई एकमात्र फिल्म है।
दिलजीत भी इस साल एमई में दावेदारी पेश करने वाले एकमात्र भारतीय एक्टर हैं। उन्होंने इस फिल्म में चर्चित पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है। चमकीला को पंजाब का एल्व स्पेसली कहा जाता है। फिल्म में दिलजीत के काम को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया था।
इस मौके पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए दिलजीत कहते हैं, मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि पंजाब के कलाकार अमर सिंह चमकीला को अब इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल रही है और इंटरनेशनल एमीज़ जैसे इतने बड़े मंच पर उनके बारे में बात हो रही है। यह नॉमिनेशन सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि चमकीला की पूरी लेगसी के लिए है।
मैं इम्तियाज़ अली सर का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे यह किरदार निभाने का मौका दिया। इम्तियाज़ ने भी नॉमिनेशन को सेलिब्रेट करते हुए अपनी टीम और Netflix को शुक्रिया कहा। वो कहते हैं अमर सिंह चमकीला एक खास फिल्म है क्योंकि यह पंजाब की खुशबू से जुड़ी हुई है। उसके म्यूजिक, समाज, राजनीति, संघर्ष, सपनों और परेशानियों से भी है। इसलिए फिल्म के जरिए हमने दिखाया कि कैसे कॉन्फ्लिक्ट से आर्ट पैदा होता है और फिर वही आर्ट एक नए कॉन्फ्लिक्ट को ले आता है। हमें बहुत खुशी है कि हम चमकीला जैसे अनोखे इंसान की कहानी लोगों तक पहुंचा पाएं।
पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुक्रिया नेटफ्लिक्स जिसने इस फिल्म पर शुरुआत से अंत तक भरोसा किया। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्टर और प्रोड्यूस किया है। उन्होंने साजिद अली के साथ इसे लिखा भी है। दिलजीत के अलावा इसमें परिनीति चोपड़ा, निशा बानू, राहुल मित्तर, अंजुम बत्रा, साहिब बाली, उदय वीर संधू, मोहित चौहान और तुषार दत्ता जैसे एक्टर्स ने काम किया है। फिल्म के गाने इंटरनेट पर काफी वायरल हुए थे। इन गानों को इरशाद कामिल ने लिखा है। जबकि ए आर रहमान ने कंपोज किया था।