नुपुर सेनन से ज्यादा चर्चा में है सगाई की अंगूठी। जानिए क्या है इस बेशकीमती हीरे में खास ?

कृति सेनन की बहन नपुर ने की सीक्रेट सगाई। फिल्मी अंदाज में स्टेविन ने नपुर को अंगूठी पहनाई। कृति की बहन के हाथ में जगमगाया बेशकीमती हीरा। दूल्हा दुल्हन से ज्यादा सगाई की अंगूठी की हो रही चर्चा। आखिर क्यों खास है नपुर की सगाई की अंगूठी? जी हां। ना होने वाली दुल्हनिया और ना ही उनका दूल्हा राजा।

चर्चा में छाया है यह बेशकीमती हीरा। विदेशी लोकेशन, बीच समंदर, घुटनों पर बैठकर दिया शादी का प्रपोजल। कृति सेनन की बहन नपुर सेनन की सगाई की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। यह चर्चा तो लंबे वक्त से है कि इसी महीने 11 जनवरी को नपुर सेनन अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्टेबन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उदयपुर के फाइव स्टार होटल में दोनों की शादी होने वाली है। हालांकि शादी के रिश्ते में बंधने से पहले नपुर और स्टेवन सगाई के बंधन में बंध गए हैं। समंदर के बीचों-बीच यॉर्क पर स्टेबिन ने नपुर को शादी के लिए प्रपोज किया। तो नपुर ने भी हामी भरने में देर नहीं लगाई। जैसे ही नपुर ने सगाई की तस्वीरें Instagram पर शेयर की तो लोगों का ध्यान नपुर या फिर उनके मंगेतर स्टेबिन पर नहीं बल्कि उनकी हाथ में चमचमाती इस इंगेजमेंट रिंग ने खींच लिया। जिसमें जड़ा था बेशकीमती हीरा जिसे देख लोग पलकें झपकना ही भूल गए।

तस्वीरें वायरल हुई तो लोग नपुर की इस इंगेजमेंट रिंग के बारे में पूछने लगे और अंगूठी की कीमत जानने के लिए Google सर्च करने में जुट गए। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है नपुर सेनन की इस अंगूठी में खास जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। नपुर सेनन ने अपने इंगेजमेंट के लिए जो रिंग चुनी वो किसी भी साधारण डिज़ से बिल्कुल अलग है। यह कोई सामान्य सॉलिटे रिंग नहीं बल्कि विंटेज और मॉर्क्वीज़ कट डायमंड की बेहद स्टाइलिश और अनोखी रिंग है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूपुर की इस इंगेजमेंट रिंग के सेंटर में 0.80 कैरेट का मार्कस कट डायमंड जड़ा है। मार्कस कट जिसे नेवेट कट भी कहते हैं। अपनी लंबी आंख जैसी शेप के लिए जाना जाता है। इस कट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह डायमंड को उसके असली कैरेट से ज्यादा बड़ा दिखाता है। इस तरह के कट वाले डायमंड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी उंगली पर बेहद स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखाई देता है। नपुर की इयरिंग बोहो विंटेज स्टाइल में तैयार की गई है। इसे अक्सर मिलग्राम या पत्ती जैसे डिजाइन वाले बैंड्स के साथ सेट किया जाता है। जिसे यह पूरी तरह से एक बोहेन और रेट्रो लुक देती है।

नपुर की इयरिंग भी पत्तियों जैसे डिजाइन और नाजुक मिलग्राम डिटेल से सजाई गई है जो इसे और भी यूनिक और आकर्षक बनाती है। 0.80 कैरेट का मार्कस कट डायमंड, मिलग्राम और पत्ती जैसे बैंड्स और बो विंटेज डिज़ाइन। यह सभी चीजें मिलकर इस रिंग को सिर्फ सुंदर नहीं बल्कि बेहद स्टाइलिश और यूनिक बनाती है।

जितनी खूबसूरत यह अंगूठी है, उतनी ही भारी-भरकम इस अंगूठी की कीमत है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नपुर की इंगेजमेंट रिंग की कीमत 8 से ₹1 लाख के बीच में है। यानी कि साफ है कि अपनी लेडी लव को शादी के लिए प्रपोज करते हुए स्टेबन ने पानी की तरह पैसा बहाया। विंटेज डायमंड इंगेजमेंट रिंग खरीदी। विदेशी लोकेशन बुक की और फिर बीच समंदर बोट में प्रपोज करने के लिए स्टीवन ने करोड़ों का खर्चा किया है.

Leave a Comment