फटी’ जींस में दिखी नई नवेली दुल्हन, इंटरनेट पर हुई बुरी तरह ट्रोल!

ना बिंदी ना सिंदूर और ऊपर से फटी हुई जींस। नई नवेली दुल्हन का यह कैसा हाल। हफ्ते भर में शादी के दौरान हुई बुरी तरह ट्रोल। ट्रेडिशनल की जगह वेस्टर्न पहनने पर फैंस ने खूब सुनाया। दुल्हन के साथ-साथ बहन को भी घसीटा। जी हां, सोशल मीडिया पर इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में है नई नवेली दुल्हन नपुर सेनन।

जिन्होंने शादी के कुछ दिन बाद ही अपने इस लुक से हर किसी को चौंका दिया है। नपुर सेनन और सिंगर स्टविन बैन ने 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में धूमधाम से शादी की थी। इस ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत वायरल हुए थे। वहीं शादी के कुछ ही दिनों बाद हफ्ते भर में नुपुर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोगों की नजरें उन पर टिक गई हैं। वजह उनके रिब्ड जींस है।

जी हां, दरअसल शादी के बाद नपुर को मुंबई के एक फेमस कैफे के बाहर स्पॉट किया गया। पैप्स को देखकर नपुर ने मुस्कुराते हुए पोज़ दिए। लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा नोटिस की गई वो था उनका लुक। एक नई नवेली दुल्हन से जहां लोग लाल जोड़ा, बिंदी, सिंदूर और ट्रेडिशनल लुक कैरी करने की उम्मीद करते हैं, वहीं नपुर बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आई। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं ना मांग में सिंदूर है, ना माथे पर बिंदी है और ना ही कोई साड़ी या सूट। नपुर ने सी ग्रीन कलर की टीशर्ट और उसके साथ फटी हुई जींस पहनी हुई है। सिंपल, कंफर्टेबल और एकदम कैजुअल। यही नहीं उन्होंने मेकअप भी बेहद लाइट रखा हुआ था और खुले बालों में वह काफी रिलैक्स्ड नजर आ रही थी।

लेकिन लेकिन लेकिन जहां एक्ट्रेस खुश दिखाई दे रही थी पर उनके फैंस उनसे खासे नाराज हो गए। जैसे ही यह वीडियो सामने आया सोशल मीडिया पर रिएशंस की बाढ़ आ गई। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा न्यूली वेड लग ही नहीं रही है। एक और यूजर ने लिखा मांग तो भरी नहीं है शादी हुई है या कोई डील एक दूसरे यूजर ने कहा बिल्कुल नहीं लगी न्यूली वेट। इसी बीच नपुर के सपोर्ट में भी बहुत से फैंस खड़े हो गए। उन्होंने साफ कहा कि हर महिला को अपनी मर्जी से जीने और कपड़े पहनने का हक है। चाहे वह शादीशुदा हो या नहीं। नपुर का यह लुक कई लोगों के लिए एक मैसेज बन गया है कि शादी किसी की पहचान नहीं बदलती। एक महिला जो पहनना चाहती है वह पहन सकती है। यह उसका निजी फैसला होता है।

वहीं इस मौके पर पैप्स ने नपुर को जमकर कैप्चर किया। उनका यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। कुछ ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ तारीफों के पुल बांध रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टविन बैन और नपुर सेनन की जोड़ी पहले ही लोगों की फेवरेट बन चुकी थी और अब नपुर का यह नो फिल्टर नो ट्रेडिशन प्रेशर वाला अंदाज उन्हें और भी रियल बना रहा है। कृति सेनन की बहन नपुर सेनन और सिंगर स्टेबिनबैन ने 11 जनवरी को उदयपुर में दो बार शादी की है। पहले कपल ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से वाइट वेडिंग की। उसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से नपुर और स्टेबिन की शादी हुई। ब्यूरो रिपोर्ट E2

Leave a Comment