चूहों ने काटा, भीख मांगी, गुफाओं में रहकर काटे दिन। करोड़पति एक्ट्रेस का हुआ यह कैसा हाल? बैंक घोटाले में छीन गई सारी दौलत। पांच जोड़ी कपड़ों में कर रही हैं गुजारा। टीवी एक्ट्रेस ने 48 साल की उम्र में छोड़ दिया था सांस्कारिक सुख।
3 साल पहले नाम, शोहरत और पहचान भूल बन बैठी सन्यासी। मां, बहन की निधन ने झटके में बदल दी जिंदगी। पल-पल तड़प-तड़प कर काट रही हैं एक-एक दिन। 90 के दशक का पॉपुलर टीवी शो शक्तिमान तो आप सभी को याद होगा।
उस दौर के हर एक बच्चे की जुबान पर सिर्फ एक ही फेवरेट सुपर हीरो का नाम रहा करता था और वो था शक्तिमान। शो के हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई थी। लेकिन क्या आपको कामिनी का किरदार निभाने वाली नपुर अलंकार याद है? यूं तो नपुर ने शक्तिमान के अलावा भी कई डेली सोप्स में काम किया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस का कुछ अता-पता नहीं था। कोई इस बात को नहीं जानता था कि वह अब किन हालातों में हैं और क्या कर रही हैं।

तो वहीं अब सालों बाद नपुर दुनिया के सामने आ गई हैं और उन्होंने बताया कि इन गुजरे वक्त में उनके साथ क्या-क्या हुआ और उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें कि नपुर आज एक बिल्कुल अलग जिंदगी जी रही हैं।
उन्होंने अब शोहरत और आराम की जिंदगी छोड़कर सन्यास ले लिया है। एक्ट्रेस अब मखमल के बिस्तर पर नहीं बल्कि हिमालय की गुफाओं के चुभने वाले बिस्तर पर सोती हैं। हाल ही में एक बातचीत के दौरान नुपुर ने बताया कि हालांकि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के दौरान भी हमेशा एक अनुशासित और आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाई थी लेकिन पीएमसी बैंक घोटाले और अपनी मां और बहन के निधन के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। अब वह पीतांबर मां के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने बताया कि वह गुफाओं में रहती हैं। जहां चूहों के काटने और ठंड से होने वाली तकलीफें आम बात है।

नपुर ने बताया कि उनकी जिंदगी में बदलाव पीएमसी बैंक घोटाले के बाद से शुरू हुआ था। इस घोटाले में उनका सारा पैसा फंस गया। घर की हालत खराब हो गई। इसी बीच उनकी मां गंभीर रूप से बीमार हो गई और इलाज के दौरान पैसे नहीं थे। और फिर मां और उनकी बहन दोनों का निधन हो गया। इन हादसों ने नपुर को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया था। सन्यास लेने के बाद की जिंदगी के बारे में नपुर ने कहा, पहले मुझे बिजली, पानी के बिल, कपड़े, लाइफस्ट और खाने-पीने का बहुत ध्यान रखना पड़ता था। अब मुझे इन चीजों की चिंता नहीं है। साल में कुछ बार भिक्षा मांगती हूं और जो मिलता है उसे भगवान और अपने गुरु के साथ बांटती हूं। इससे अहंकार खत्म होता है।

गौर करने वाली बात यह है कि जहां एक वक्त पर एक्ट्रेस महंगे-महंगे कपड़े पहनती थी और ना जाने कितने जोड़ी उनके वार्ड्रोब में हुआ करते थे। आज वही नुपुर हैं जो सिर्फ पांच जोड़ी कपड़ों में अपना गुजारा कर रही हैं।
बता दें कि जब पीएमसी बैंक घोटाला हुआ तो उनके घर में एक पैसा नहीं बचा था। सारे अकाउंट फ्रीज हो गए थे और उन्हें अपने दोस्त से 3000 से लेकर 500 तक उधार लेना पड़ गया था।
इन घटनाओं के बाद नपुर ने दुनिया से रिश्ता तोड़ लिया। वह पहले से ही भगवान में विश्वास रखती थी, लेकिन 2022 में उन्होंने पूरी तरह से सन्यास लेने का फैसला किया। उनके पति और परिवार ने भी उनके इस फैसले को एक्सेप्ट किया।
