बच्चन परिवार में एक बार फिर कलेश श्वेता बच्चन और नवव्या में हो गई तू तू मैंम पब्लिक प्लेटफार्म पर आई घर की लड़ाई श्वेता ने बुलाया पास तो नव्या ने कर दिया इंकार मां-ब का झगड़ा हुआ पाप्स के कैमरों में कैद नव्या की इस हरकत से फैंस हैरान।
बच्चन परिवार अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है। कभी जया बच्चन का गुस्सा तो कभी अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स, कभी ऐश्वर्या के लुक्स तो कभी अभिषेक बच्चन के स्टेटमेंट्स। आए दिन बच्चन परिवार में कोई ना कोई इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन ही जाता है और अब अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।
मां बेटी का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस नव्या और श्वेता को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल मां बेटी का यह वीडियो पुराना है लेकिन चर्चा नई है। जैसा कि आप देख सकते हैं श्वेता और नव्या दोनों ने एक साथ फिल्मफेयर अवार्ड फंक्शन में एंट्री ली। जहां श्वेता पिंक कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैं, वहीं नव्या नवेली नंदा वाइट साड़ी में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं दिख रही हैं। लेकिन जैसे ही फैंस ने नव्या का बर्ताव देखा, उनका मन उदास हो गया।
जैसा कि आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं नव्या और श्वेता पैप्स के कैमरे के सामने पोज दे रही हैं और श्वेता कुछ नर्वस नजर आ रही हैं। इसी बीच नवव्या अपनी मां को छोड़कर आगे बढ़ जाती हैं और अलग से खड़े होकर पोज़ देने लगती हैं। इसी बीच श्वेता अपनी बेटी नव्या को पास बुलाने की कोशिश करती हैं। लेकिन वह साफ मना कर देती हैं और मां से अलग होकर पोज़ पर पोज़ देने लगती हैं। और जैसे ही उनका पेप्स सेशन खत्म होता है, वह अपनी मां को पीछे छोड़कर अंदर चली जाती हैं। मां-बेटी की यह नोकझोंक पेप्स के कैमरों में कैद हो गई। वहीं फैंस का कहना है कि वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच घर में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ है। एक यूजर कहते हैं यह दोनों लड़कर आई हैं पक्का।
एक और यूजर लिखते हैं, नव्या ने अपनी मां के साथ ठीक नहीं किया। एक दूसरे यूजर ने लिखा, घर की लड़ाई घर में रखा करो। वहीं यह वीडियो एक और वजह से वायरल हो रहा है और वो है इन दोनों के आउटफिट्स। मां और बेटी दोनों ने साड़ी पहनी हुई है। जहां श्वेता पिंक कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं जिसमें शोल्डर पर सीक्वेंस का काम है। श्वेता ने बालों को खुला रखा हुआ है और चेहरे पर हल्का सा मेकअप है।
गले में डायमंड का नेकलेस और कानों में मैचिंग इयरिंग्स पहने श्वेता बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा ने सफेद साड़ी पहनकर खूब कहर ढाया। उन्होंने भी अपनी मां की तरह बालों को खुला रखा हुआ है। गले में प्यारा सा नेक पीस, कानों में डायमंड इयरिंग्स पहने नव्या किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने अपना लुक एक पोटली पर्स के साथ कंप्लीट किया।
