ऑन कैमरा खिसका निया शर्मा का ट्यूब ब्लाउज। दिवाली पार्टी में वार्ड्रोब मेल फंक्शन का शिकार हुई एक्ट्रेस। ब्लाउज के खिसकते ही उड़ी निया के चेहरे की रंगत। उप्स मोमेंट हुआ कैमरे में रिकॉर्ड।
अब हो रही है निया के फैशन स्टाइल की फजीहत। जी हां, इस वक्त टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की उप्स मोमेंट की कुछ तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें ट्यूब ब्लाउज पहने निया कैमरे से छिपकर अपने खिसकते हुए ब्लाउज को ठीक करने की कोशिश करती हुई नजर आ रही हैं। लेकिन यह सब कुछ अब कैमरे में कैद हो गया है। अपने खास दोस्त और जमाई राजा की कोस्टार रवि की दिवाली पार्टी में पटाखा बनकर पहुंची निया शर्मा इसी दौरान वार्ड्रोब मेलफंक्शन का शिकार हुई थी।
जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे देखने के बाद हमेशा की तरह निया के ड्रेसिंग स्टाइल पर लोगों ने सवाल उठाना भी शुरू कर दिया है। दरअसल यह तो आप सभी जानते हैं कि इस वक्त छोटे पर्दे के गलियारे से लेकर बेटाउन तक प्री दिवाली बैश की धूम देखने को मिल रही है। और एक के बाद एक हो रही दिवाली पार्टी में सितारे खूब नाचतेगाते और एंजॉय करते हुए भी नजर आ रहे हैं। तो अब ऐसे में निहा शर्मा भी रवि और सरगुन की दिवाली पार्टी का हिस्सा बनी थी। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि वाइट कलर के खूबसूरत से लहंगे चोली में अपने करवी फिगर को फ्लट करती हुई एक्ट्रेस बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। वाइट कलर के खूबसूरत स्लीवलेस ट्यूब ब्लाउज को निया ने लहंगे के साथ पेअ किया है। सल मेकअप, ओपन हेयर्स और निया के इस हॉट लुक से ज्यादा अब उनके उप्स मोमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दरअसल जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि अपने हॉट अवतार को फ्लट करते हुए ऑन कैमरा ही निया शर्मा का ब्लाउज खिसक जाता है। जिसके बाद निया चेहरा घुमाकर अपने खिसकते हुए ब्लाउज को फिक्स करने की कोशिश करती हैं और ब्लाउज को ठीक करने के बाद फिर से कैमरे के सामने आकर पोज़ भी देती हैं।
हब्स मोमेंट का शिकार होने के बाद भी निया के कॉन्फिडेंस और खुद को प्रेजेंट करने के तरीके ने सभी के होश उड़ा दिए हैं और सभी को काफी इंप्रेस किया है। कई लोगों को निया का यह लुक काफी हॉट और काफी पसंद भी आ रहा है और लोग उसकी तारीफ करते हुए उस पर दिल हारते हुए भी नजर आ रहे हैं। तो बहुत से यूज़र्स ऐसे हैं जो एक्ट्रेस के अजीबोगरीब फैशन स्टाइल के लिए उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं और इस तरह के रिवली कपड़े पहनने पर एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा ऐसे कपड़े पहनने ही क्यों हैं? तो एक और शख्स ने लिखा संभलते नहीं है तो पहनना ही बंद करो। किसी और ने भी आगे लिखा, “यह हॉटनेस नहीं चीपनेस है। इतना ही नहीं एक और गुस्साए शख्स ने तो यहां तक लिख डाला।
लहंगे की सारी खूबसूरती ही खत्म कर दी। तो सुना आपने निया शर्मा के लहंगे और उनके लुक्स पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने के साथ खूब गुस्सा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। तो वहीं बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि निया ने अपने इस हॉट लुक से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है और वो काफी खूबसूरत भी नजर आ रही हैं।