2024 जाने से पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को एक और झटका दे गया है टीवी की दुनिया से दिल तोड़ने वाली बेहद शॉकिंग खबर आई है क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्स विला जैसे शोज में नजर आ चुके एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है महज 35 साल की उम्र में नितिन चौहान दुनिया छोड़कर चले गए हैं मिल रही जानकारी के मुताबिक नितिन चौहान का निधन बीते दिन गुरुवार 7 नवंबर को हुआ नितिन की मौत की असल वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
लेकिन कथित तौर पर माना जा रहा है कि एक्टर ने अपने मुंबई वाले घर पर आत्महत्या की है हालांकि अभी एक्टर की मौत को लेकर मुंबई पुलिस या फिर नितिन के परिवार की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है आपको बता दें कि मूल रूप से अलीगढ़ यूपी के रहने वाले 35 साल के नितिन चौहान ने एमटीवी के स्प्लिट स् विला फ क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसे तमाम शोज में काम किया था.
उन्हें रियलिटी शो दादागिरी के विनर के तौर पर बड़ी पहचान मिली थी नितिन ने दादागिरी का दूसरा सीजन जीता था हैंडसम पर्सनालिटी के मालिक नितिन चौहान स्पोर्ट्स और एडवेंचर के शौकीन थे नितिन अपनी फिटनेस का भी खूब ख्याल रखते थे लेकिन किसी को नहीं पता था कि महज 35 साल की उम्र में नितिन दुनिया छोड़कर चले जाएंगे नितिन के निधन की खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है.
तिन के साथ काम कर चुके सभी यार दोस्त गहरे सदमे में हैं सभी के लिए इस खबर पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है नितिन की कोस्टार रही एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर किया विभूति ने अपने पोस्ट में लिखा है भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे यह वाकई में हैरान करने वाली बात है मैं इससे बहुत ज्यादा दुखी हूं काश तुम्हें इतनी हिम्मत और ताकत मिलती कि तुम अपनी परेशानियों का सामना कर पाते काश तुम मेंटली भी मजबूत होते अपनी बॉडी की तरह विभूति की इस बात से जाहिर हो रहा है.
कि नितिन चौहान ने खुद ही अपनी जान ली है हालांकि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है वहीं बेटे नितिन चौहान की मौत की खबर सुनकर उनके बूढ़े पिता को गहरा सदमा लगा है बताया जा रहा है कि नितिन के पार्थिव शरीर को लेने के लिए गम में बेहाल पिता मुंबई पहुंच चुके हैं खबर है कि नितिन का अंतिम संस्कार उन के होम टाउन अलीगढ़ में होगा.