बालों में फोटो फ्रेम बांध कांस पहुंची लापता लेडिज फेम नितांशी गोयल, रेखा- जया, को ले गईं विदेश।

कैंस 2025 में लापता लेडीज की फूल ने बिखेरी खुशबू हिंदी सिनेमा की लेजेंड्री एक्ट्रेसेस को खास अंदाज में दिया ट्रिब्यूट बालों में मोती की लड़ियां और फोटो फ्रेम्स बांधे दिखी नितांशी 17 साल की एक्ट्रेस ने 3डी साड़ी पहन रेड कारपेट पर गिराई कांच फिल्म फेस्टिवल 2025 का आगाज हो चुका है 13 मई को हुई ओपनिंग सेरेमनी में देश भर के सितारों के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले लेकिन इस बार बॉलीवुड के लिहाज से अभी तक कांस फिल्म फेस्टिवल काफी ठंडा साबित हो रहा है।

कांस की परमानेंट मेहमान ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभी तक अपना जलवा यहां नहीं दिखाया है तो वहीं आलिया ने अपना कांस डेब्यू फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है हालांकि कुछ चुनिंदा बॉलीवुड सितारे कांस में जलवा दिखाने के लिए फ्रेंच रिवेरा पहुंच चुके हैं जहां एक और कुछ सितारों को उनके लुक्स के लिए ट्रॉल किया गया ।

तो वहीं कुछ सेलिब्स के खूबसूरत अंदाज ने सारा ध्यान अपनी ओर भी खींच लिया किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में फूल के किरदार में नजर आई एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया है 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ नितांशी के लुक के ही चर्चे हो रहे हैं रेड कारपेट पर एक्ट्रेस बड़ी ही खूबसूरती से इंडिया और बॉलीवुड को रिप्रेजेंट करती हुई नजर आई नितांशी के पहले लुक ने मानो सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है अपनी फर्स्ट कांस अपीरियंस के लिए नितांशी ने ज्यादा चटक-भटक वाला लुक नहीं चुना उन्होंने वाइट कलर की डिज़र 3d साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने लहंगे की तरह ड्रेप किया था।

हालांकि नेताशी का आउटफिट कुछ ज्यादा खास नहीं लगा लेकिन उनके हेयर स्टाइल ने सारी की सारी लाइमलाइट चुरा ली है जी हां बॉलीवुड की खूबसूरत और लेजेंड्री एक्ट्रेसेस को नितांशी ने बड़े ही अनोखे अंदाज में ट्रिब्यूट दिया है एक्ट्रेस ने खूबसूरत सी हेयर एक्सेसरी अपने बालों में लगाई हुई है इसमें मोतियों की लड़ियां लगी हैं और उनमें छोटे-छोटे फ्रेम्स हैं इन फ्रेम्स में मधुबाला रेखा श्रीदेवी वैजयंती माला हेमा मालिनी वहिदा रहमान और नूतन जैसे मशहूर और उम्दा एक्ट्रेसेस की तस्वीरें लगी है बता दें कि इस लुक को भी अभिने क्रिएट किया है बॉलीवुड में कदम रखते ही कांस पहुंची नितांशी अपने इस इंटरनेशनल डेब्यू के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आई उन्होंने अपने लुक खासतौर से चोटी में बांधे गए इन फोटो फ्रेम्स के बारे में भी बात की नितांशी ने बताया कि क्यों उन्होंने यही लुक चुना और इसके पीछे उनकी क्या सोच थी इस बारे में बात करते हुए नितांशी ने विदेशी मीडिया से कहा कि मैं बॉलीवुड के लेजेंड एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट देना चाहती हूं इन एक्ट्रेस ने भारतीय सिनेमा को यहां तक लाने में मदद की है हम इन सबको बहुत प्यार करते हैं यही कारण है कि अपने लुक में इन्हें शामिल किया भले ही एक्ट्रेस की चोटी ने सारी लाइमलाइट चुराई हो लेकिन उन्होंने अपने आउटफिट को उतना ही सिंपल और स्टाइलिश रखा मेकअप और एक्सेसरीज तक को नितांशी ने काफी बेसिक रखा था।

इस लुक को देखने के बाद फैंस के रिएक्शंस भी देखने को मिल रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है बालों में लेजेंड्स की तस्वीरें आइकॉनिक बन गई है एंट्री तो एक और यूजर ने लिखा नितांशी ने तो क्लासिक ब्यूटीज को सही मायने में रिप्रेजेंट किया तो वहीं एक और ने लिखा इंडियन हेरिटेज प्लस मॉडर्न ग्लैम ने नितांशी एट कांस बता दें कि नितांशी के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन जानवी कपूर ईशान खट्टर और करण जौहर जैसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कान फिल्म फेस्टिवल में नजर आ सकते हैं इतना ही नहीं ऐसी भी खबरें सामने आ रही थी कि भारत पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए आलिया भट्ट ने कैंस में अपना डेब्यू कैंसिल कर दिया है वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि आलिया को फिल्म फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी में देखा जा सकता है हालांकि इसे लेकर अभी तक फिलहाल कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है।

Leave a Comment