फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय यह टॉपिक काफी चर्चा का विषय रहा है कि एक्टर्स बहुत ज्यादा डिमांडिंग हो गए हैं। कैमरा के सामने परफॉर्म करने के बजाय वो कैमरा के बिहाइंड प्रोड्यूसर्स के सामने नाटक ज्यादा दिखाते हैं डिमांड्स रख-रख कर।
किसी एक्टर्स को नो वैनिटी वैन चाहिए तो किसी को अपना पर्सनल शेफ चाहिए। यह सारी चीजें फिल्म को अच्छा बनाए ना बनाए प्रोड्यूसर पर फिल्म के कॉस्ट तो बढ़ा ही देता है और अब इस पर डिटेल में बात की है फरा खान और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने।
फरा खान रिसेंटली अपने ब्लॉग शूट के लिए राकेश रोशन के फार्म हाउस पर पहुंची जहां पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में बदले समय के बारे में बात की। इसी बीच राकेश रोशन ने एक शॉकिंग खुलासा किया और बताया कि उनकी फ्रेंड सिममी गरेवाल जो फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस भी रही है वो अपने शो रानदेहू वि सिममी गरेवाल का नया सीजन लाने जा रही है और उसके लिए उन्होंने बॉलीवुड के एक कपल को इनवाइट किया।
तो इस कपल ने जो डिमांड रखी वो बेहद हैरान कर देने वाली थी। यह कपल जो दो लोग हैं इन्होंने इस शो को शूट करने के लिए अपने लिए नाइन वैनिटी वैस की डिमांड की। उन्होंने यह भी बताया कि आजकल हर कोई एक्टर अपने साथ 20 लोगों की टीम लेकर चलता है और उस एक्टर के साथ-साथ उसके उन 20 लोगों का खर्चा भी प्रोड्यूसर पर ही जाता है। एक्टर्स अपने शेफ को साथ लेकर चलते हैं और यह शेफ पता नहीं क्या करते हैं। 400 का चिकन बनाते हैं। फराह खान कहती है कि मैंने कई एक्टर्स देखे हैं जो अपने पर्सनल शेफ से चिकन बनवाते हैं और उस चिकन में होता कुछ नहीं है। बॉयल्ड वेजज़ और चिकन ही होता है। और फाइनली वो एक्टर्स जब लंच टाइम में साथ में बैठते हैं तो वो खाते हैं मेरा ही खाना। लेकिन फिर भी प्रोड्यूसर्स पर वो इस तरह की कॉस्टिंग डालते हैं।
राकेश रोशन ने अपना समय याद करते हुए कहा कि हमारे समय में इस तरह की स्थितियां नहीं हुआ करती थी। हम तो झाड़ियों के पीछे ही कपड़े बदल लिया करते थे और सेट पर ही होते थे। जब आप सेट पर शूट करने गए हो तो आप सेट पर ही रहोगे। वैनिटी में आप क्या करोगे? इतनी वैनिटीज की जरूरत कहां है? राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा है। एंड ऑब्वियसली इस बदले समय में ऋतिक रोशन की टीम भी इसी तरह की डिमांड्स रखती होगी।
यह सवाल जब राकेश रोशन से किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने रतिक की टीम से पूछा कि तुम लोग कितनी डिमांड रखते हो और कितनी वैन्स तुम्हें चाहिए? तो उन्होंने जवाब देकर कहा कि ऋतिक रोशन सिर्फ एक ही वैनिटी वैन मांगते हैं। बाकी कुछ नहीं। कुछ इस तरह का खुलासा राकेश रोशन ने अपने लेटेस्ट वीडियो में किया है। यह बेहद शॉकिंग है और बहुत सारे फिल्म मेकर्स एक्टर्स के इन नखरों को लेकर बात कर चुके
