राजा साहब इवेंट में निधि अग्रवाल के साथ भीड़ की बदसलूकी, इंसानियत को किया शर्मसार।

यह फैंस नहीं, यह इंसानियत के दुश्मन हैं। यह भीड़ में आते हैं और हर हद पार कर जाते हैं। कोई यहां से आया, कोई वहां से आया। किसी ने इधर से नोचा तो किसी ने उधर से दबोचा। कपड़ों तक को नहीं बख्शा। 12 सेकंड का यह वीडियो दिल दहला देने वाला है।

इस भीड़ में दिख रहा हर एक पुरुष फैन है और इस भीड़ में बुरी तरह से फंसी यह एक्ट्रेस है साउथ की मशहूर अभिनेत्री निधि अग्रवालजो जल्द ही पैन इंडिया स्टार और बाहुबली एक्टर प्रभास के साथ फिल्म राजा साहब में नजर आने वाली है।

लेकिन फिलहाल निधि अपनी फिल्म द राजा साहब की वजह से नहीं बल्कि उस घटना की वजह से सुर्खियों में छाई है जिसके दिल दहला देने वाले वीडियो से सोशल मीडिया अटा पड़ा है। अपनी फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में पहुंची निधि अग्रवाल वहां से निकलते वक्त भीड़ में कुछ इस कदर घिरी कि 17 दिसंबर की रात उनकी जिंदगी की सबसे रात साबित हुई।

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है। दरअसल 9 जनवरी 2026 को बाहुबली स्टार प्रभास की नई फिल्म द राजा साहब रिलीज होने जा रही है। फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहन, रिद्धि कुमार भी हैं और इसी फिल्म में निधि अग्रवाल भी नजर आने वाली हैं।

तो बुधवार 17 दिसंबर को हैदराबाद के मशहूर लूलू मॉल में फिल्म का एक सॉन्ग लॉन्च इवेंट होस्ट किया गया था। ऑर्गेनाइज़र्स ने इस इवेंट का जमकर प्रमोशन किया था। निधि अग्रवाल समेत फिल्म सितारों की एक झलक देखने के लिए वहां सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठे हो गए.

पिंक कलर के मरमेड स्टाइल लहंगे, ऑफ शोल्डर ब्लाउज और दुपट्टे में निधि बेहद खूबसूरत लग रही थी। पूरा इवेंट अच्छे से हुआ लेकिन अंत में जब निधि अपनी गाड़ी की तरफ जाने लगी तब वो हुआ जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। निधि को चारों तरफ से लोगों की भीड़ ने बुरी तरह से घेर लिया। उनके साथ धक्कामुक्की होने लगी। कोई उन्हें जबरदस्ती छूने की कोशिश करता दिखा तो किसी ने उनके कपड़ों को भी खींच डाला।

जैसे-तैसे निधि खुद को बचाती रही। निधि को सुरक्षित उनकी गाड़ी तक पहुंचाने में बॉडीगार्ड्स को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। और जैसे ही निधि गाड़ी में बैठी, तो सबसे पहले उन्होंने राहत की सांस ली। निधि के चेहरे पर डर और खौफ साफ नजर आ रहा है। 12 सेकंड के इस वीडियो ने लोगों को दहला कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर तो जैसे कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

फैंस कहे जाने वाली इस भीड़ पर लोगों का गुस्सा फूटा है। एक शख्स ने लिखा कि यह देखना बेहद परेशान करने वाला है। सेलिब्रिटी भी बेसिक रिस्पेक्ट और पर्सनल स्पेस डिर्व करते हैं। वहीं एक यूजर ने अपना गुस्सा उतारते हुए लिखा कि फैंस को भी अपनी लिमिट्स पता होनी चाहिए।

यह व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। एक और शख्स ने कमेंट किया है कि यह देखना मुश्किल है। फैंस लव के नाम पर किसी को भी असुरक्षित महसूस कराने का हक नहीं है। एक यूजर ने फैंस की तुलना ज़ॉम्बी से कर दी है। उन्होंने कमेंट किया कि फिल्म सितारों के फैंस किसी ज़ॉम्बी से कम नहीं होते। हैदराबाद के लूलू मॉल में निधि अग्रवाल के साथ हुई इस घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। फिल्मी हस्तियों का गुस्सा भी भीड़ के इस बेहूदा हरकत पर फूटा है।

सिंगर चिन्मई श्रीपदा ने इन लोगों की तुलना लकड़बग्गे से कर दी है। जहां सोशल मीडिया यूज़र्स और सेलिब्स का गुस्सा इस घटना पर फूट रहा है, वहीं इस घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल कि आखिर खुद को फैंस कहने वाले लोगों को इतना हक किसने दिया कि वह भीड़ में फंसी किसी भी महिला पर यूं झुंड में टूट पड़े, धक्कामुक्की करें।

जहां से मौका मिले, वहां से नोचे, खरोचे और कपड़ों तक को भी नहीं बख्शे। और साथ ही एक सवाल यह भी कि क्या अब फिल्म सितारों को अपनी फिल्म से जुड़ा कोई भी इवेंट यूं पब्लिकली ऑर्गेनाइज करने और उसमें सैकड़ों की भीड़ जुटाने से बचना चाहिए? इसके साथ ही इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के मिसमनेजमेंट और खराब सिक्योरिटी व्यवस्था को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं।

क्योंकि राजा साहब इवेंट में निधि अग्रवाल के साथ जो हुआ वो पहली ऐसी घटना नहीं है। निधि से पहले भी कई एक्ट्रेसेस को यूं भीड़ में धक्कामुक्की का शिकार होना पड़ा है। आलिया भट्ट, सोनम कपूर, जिया शंकर, श्रीलीला समेत कई एक्ट्रेसेस भीड़ में घिर असुरक्षित महसूसकर चुकी हैं।

इसी साल आलिया भट्ट जब मुखर्जी परिवार की दुर्गा पूजा में शामिल हुई थी, तब फैंस की भीड़ में वह बुरी तरह से घिर गई थी। एक फैन ने तो उन्हें हाथ पकड़ खींच डाला था। करीना कपूर तो एयरपोर्ट जैसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन में फैंस की भीड़ में घिर बदसलूकी का शिकार हो चुकी है।

ऐसा ही कुछ रवीना टंडन के साथ भी हुआ था। जब मेट्रो स्टेशन पहुंची रवीना भीड़ में इस कदर घिरी कि सिचुएशन आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी। देखिए फैंस को हमेशा स्माइलिंग पोज़ देने वाली सारा भी भीड़ पर ऐसे [संगीत] ही बरस चुकी है। यही वजह है कि तापसी पन्नू भी सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि पेपरा से भी कोसों दूर रहती है और अक्सर भीड़ पर उनका गुस्सा फूटता दिखता है।

Leave a Comment