नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू कक्कड़ से की सुलह, भुलाए गिले शिकवे! सोनू ने किया था रिश्ता खत्म!

कक्कड़ भाई बहनों में आपस में सुलह मम्मी पापा की एनिवर्सरी पर भुलाए गिले शिकवे टोनी सोनू ने एक दूसरे को गले से लगाया एक साथ नजर आया पूरा परिवार परिवार में फिर से लौट आई खुशियां कक्कड़ परिवार फिर एक साथ नजर आया सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से नाराजगी छोड़कर उन्हें गले से लगा लिया है अपने माता-पिता के खास दिन पर सारे गिले शिकवे भुलाकर एक साथ जश्न मनाया.

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ ने सिबलिंग डिवोर्स का ऐलान किया था यानी कि उन्होंने बहन नेहा और भाई टोनी के साथ अपना रिश्ता खत्म कर दिया था सोनू कक्कड़ ने पोस्ट में लिखा था मुझे आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं रही मैंने यह फैसला बहुत ही इमोशनल तकलीफ से लिया है और मैं आज बहुत निराश हूं हालांकि सोनू कक्कड़ ने कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट भी कर दिया था.

अब सोनू कक्कड़ को अपने परिवार के साथ वापस देखकर सोशल मीडिया पर सभी लोग हैरान रह गए हैं कक्कड़ सिबलिंग्स ने अपने पेरेंट्स की मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की इस खास मौके पर उनका पूरा परिवार एक साथ नजर आया.

सोनू कक्कड़ टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ नेहा के पति रोहनप्रीत सिंह भी इस मौके पर जश्न मनाते दिखाई दिए नेहा ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ झलक दिखाई है जिसमें देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड में दीवार पर हैप्पी एनिवर्सरी लिखा हुआ था और टेबल पर केक रखा हुआ था जिसमें उनके पेरेंट्स की फोटो भी बनी हुई थी इस पोस्ट के कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने लिखा क्या रात थी इसी का जवाब देते हुए सोनू कक्कड़ ने लिखा वास्तव में और टोनी कक्कड़ ने पोस्ट के नीचे हामी भरते हुए हाथ इमोजीज़ बनाए कक्कड़ फैमिली का यह रीयनियन फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है अब उम्मीद की जा रही है यह म्यूजिक फैमिली जल्द ही फिर से मिलकर किसी एक नए प्रोजेक्ट पर काम करेगी.

वहीं कक्कड़ भाई बहनों के बीच एक मजबूत म्यूजिक जुड़ाव भी रहा है आपको बता दें टोनी कक्कड़ के बनाए गए कई गाने में उनकी बड़ी बहन सोनू क्कड़ ने अपनी आवाज दी है जिसमें अखिया रहन दे अर्बन मुंडा फिर तेरी बाहों में और फंकी मोहब्बत भी शामिल है इनमें से कुछ गानों में नेहा कक्कड़ ने भी सोनू का साथ दिया है इतना ही नहीं कक्कड़ भाई बहनों ने इन एमटीवी अनप्लग्ड शो में भी एक साथ परफॉर्म किया था जहां उन्होंने अपना ट्रैक स्टोरी ऑफ कक्कड़ लाइव गाया था.

आपको बता दें कक्कड़ भाई-बहनों का बचपन दिल्ली में बीता तीनों भाई-बन छोटी सी उम्र में ही जागरण में भजन गाया करते थे 4 साल की उम्र में नेहा ने कई समारोह और धार्मिक आयोजनों में गाना गाना शुरू कर दिया था 2004 में नेहा और टोनी क्कड़ ने मुंबई में जाने का फैसला किया और बॉलीवुड में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया जबकि सोनू कक्कड़ ने भी बॉलीवुड में अपना बेहद ही उम्दा करियर बनाया है.

Leave a Comment