ना कोई फिल्म..ना टीवी शोज़..काम ना मिलने पर एक्ट्रेस का छलका दर्द!

सिसक-सिसक कर रोई फेमस एक्ट्रेस, काम ना मिलने पर छलका दर्द। तकिए पर सिर रखकर रोती हूं बोली एक्ट्रेस। बॉलीवुड में किसी ने नहीं बढ़ाया मदद का हाथ। ना कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट, ना कोई टीवी शो। 20 साल की मेहनत पर फिर गया पानी। चिंता में आ गए फैंस। यहां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस नेहा धूपिया की जो इन दिनों अपने शोज़ सिंगल पापा और परफेक्ट फैमिली को लेकर काफी तारीफें बटोर रही हैं।

हालांकि इस सफलता के बावजूद नेहा का मानना है कि इंडस्ट्री में अच्छा काम करने से हमेशा नए मौके मिलेंगे ऐसा जरूरी नहीं होता। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था कि वह तकिए पर सिर रखकर रोती रहती थी। जी हां, यह एकदम सच है। दरअसल, अपने इंटरव्यू में नेहा ने अपने करियर के उस मुश्किल दौर के बारे में खुलकर बात की है जब उनके पास लगातार 3 से 4 साल तक कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं था। उन्होंने बताया कि उस समय वह घर पर बैठी रहती थी और धीरे-धीरे उन्हें एंजायटी होने लगी थी। नेहा ने कहा, जब मैं काम नहीं कर रही होती हूं, तो मुझे बेचैनी होती है।

इंडस्ट्री में 20 साल बिताने के बाद भी जब काम नहीं होता, तो मैं तकिए पर सिर रखकर रोती हूं। 3 दिन पहले भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अपने अनुभव को किसी दुख भरी कहानी के तौर पर पेश नहीं करना चाहती क्योंकि उन्हें अपने काम से बेहद प्यार है। उनके मुताबिक फिल्मों और एक्टिंग से उन्हें हमेशा उम्मीद और सेटिस्फेक्शन मिला है। वहीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की सच्चाई पर बात करते हुए कहा कि कलाकारों को अक्सर मोटी चमड़ी रखने की सलाह दी जाती है। लेकिन प्रोजेक्ट्स का हाथ से निकल जाना और लगातार आलोचना झेलना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा जब आप काम नहीं कर रहे होते हैं तब आपके आसपास हर कोई काम कर रहा होता है। आप जिंदगी को आगे बढ़ते हुए देखते रहते हैं।

फर्क बस इतना है कि अब मैं इन हालातों से बाहर निकलना जानती हूं क्योंकि मैं कई बार ऐसे दौर से गुजर चुकी हूं। इसी बीच एक्ट्रेस ने बताया कि काम ना मिलने के बावजूद वह कभी पूरी तरह से खाली नहीं रही। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से वह कभी बेरोजगार नहीं हुई और हमेशा कुछ ना कुछ करती रही। भले ही उससे वह थक जाती थी, लेकिन दिन के अंत में सेटिस्फेक्शन जरूर मिलता था। नेहा का मानना है कि इंडस्ट्री में काम से ही आगे काम मिलने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने एक्टर अक्षय खन्ना के करियर से प्रेरणा लेने की बात भी कही।

नेहा ने कहा, काम से काम मिलना बहुत जरूरी है। अगर मेरे हालिया दो शोज़ से कुछ नया नहीं मिलता तो उसका कोई मतलब नहीं।” कई बार समझ ही नहीं आता कि काम से अच्छा काम मिलेगा या नहीं। फिर अक्षय खन्ना का करियर देखती हूं और सोचती हूं कि शायद हमें भी 6 साल घर पर बैठ जाना चाहिए। उम्मीद है कि आगे काम से और काम मिलता रहेगा। बता दें नेहा धूपिया के लेटेस्ट दो प्रोजेक्ट्स आए हैं जिसमें Netflix सीरीज, सिंगल पापा और परफेक्ट फैमिली वेब सीरीज शामिल है। इसके अलावा वो एमटीवी के हिट रियलिटी शो रोडीज की भी जज हैं।

Leave a Comment