जिसने कभी कंप्यूटर देखा तक नहीं, उन लड़कियों ने पास की नासा की परीक्षा।

कहते ही हौसले हो तो कोई भी मुसीबत मंजिल तक जाने से रोक नही सकती ।ऐसा ही एक किस्सा है अदिति शंकर राव और सुब्रा रेणु का। महाराष्ट्र के भोर गांव में रहने वाली अदिति और दूसरे गांव से सब्रा अब नासा जाने की तैयारी कर रहे है।

जी हां जहाज कल के बच्चे पढ़ाई से मुंह मोड़ लेते हैं वहां अतिथि ने एक छोटे से गांव में रहकर की साबित कर दिखाया है कि अगर पढ़ने की चाह हो तो हम कोई भी सीमा पार कर सकते है।

हाल ही में अदिति शंकर राव ने बताय कि उनकी स्कूल उनके गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर है वहां सिर्फ एक से सात तक की पढ़ाई की जाती है वह भी सारे लोग साथ बैठकर करते हैं। ऐसे हालातो में अदिति को नासा जाने का विचार आया और जब उन्हें पता चला की नासा इस वक्त स्टूडेंट की पसंदगी कर रहा है तो उन्होंने इसके लिए परीक्षा दी और पास कर ली।

अदिति ने बताया की दूसरे राउंड की परीक्षा कंप्यूटर पर थी जो उन्होंने कभी देखा तक नहीं था। हालांकि उनके गुरु और माता पिता की मदद से उन्होंने वो परीक्षा पास की और अब वो नासा जाकर ये देखना चाहती है की रॉकेट कैसे बनते है।

दूसरी ओर सुब्रा भी एक ऐसी लड़की है जिसने ट्रेन से भी सफर नही किया उसे प्लेन से अमेरिका जाने का मौका मिल रहा है जिससे घर में खुशी का माहोल है।

Leave a Comment