संजय कपूर की पहली बीवी नंदिता का रहा रणबीर कपूर संग अफेयर? विराट के साथ भी रहा गहरा रिश्ता।

कौन है संजय कपूर की पहली बीवी नंदिता रणबीर कपूर संग लड़ाया था इश्क तो विराट कोहली के साथ है गहरा कनेक्शन दिवंगत एक्सपति संजय के साथ 4 साल में टूटी थी शादी इस वक्त इंटरनेट की दुनिया से लेकर माया नगरी मुंबई के साथ-साथ बिजनेस वर्ल्ड में भी शोक की लहर छाई हुई है 53 साल के संजय कपूर की निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है और करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर दिवंगत संजय कपूर की पास्ट लाइफ से जुड़े कई किस्से और कहानियां वायरल हो रही हैं तो ऐसे में 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से दुनिया से अलविदा लेने वाले संजय कपूर की पहली बीवी नंदिता मेहतानी के बारे में खूब चर्चे हो रहे हैं।

बता दें कि संजय कपूर ने पहली शादी नंदिता मेहतानी से साल 1996 में की थी तो कौन है संजय कपूर की पहली बीवी नंदिता क्या है नंदिता का कपूर खानदान से गहरा रिश्ता आइए आपको बताते हैं इससे पहले आपको बता दें कि नंदिता और संजय की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी पहली मीटिंग के बाद दोनों में दोस्ती हुई और एक दूसरे को जानने और समझने के बाद नंदिता और संजय ने साल 1996 में एक दूसरे से शादी की थी लेकिन शादी के बाद मैरिड लाइफ में इश्यूज फेस करने के बाद कपल ने 4 साल में ही अपना रिश्ता खत्म करते हुए 2000 में तलाक ले लिया था और हमेशा हमेशा के लिए अपनी राहें बदल ली थी।

लेकिन गौर करने वाली बात है कि नंदिता बला की खूबसूरत होने के साथ-साथ फैशन डिजाइनर भी हैं साथ ही वह बड़े-बड़े बॉलीवुड सेलेब्स जैसे कैटरीना कैफ करण जौहर और शिल्पा शेट्टी के अलावा भी कई स्टार्स के लिए आउटफिट डिजाइन कर चुकी हैं और उनकी स्टाइलिश रह चुकी हैं वेल इतना ही नहीं आपको बता दें कि नंदिता मेहतानी ना सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स बल्कि इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली की भी स्टाइलिश रह चुकी हैं खैर स्टार्स के आउटफिट डिजाइन करने के साथ-साथ बी टाटाउन एक्टर्स के साथ भी नंदिता के अफेयर के किस्से खूब सुनने को मिलते हैं वायरल खबरों के मुताबिक नंदिता एक्टर डीनो मौरिया के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थी कहा तो यह भी जाता है कि दोनों ने एक साथ एक कंपनी भी शुरू की थी और शादी की प्लानिंग भी कर रहे थे।

लेकिन 2016 में किसी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया और दोनों अलग हो गए थे वेल कुछ और वायरल रिपोर्ट्स के मुताबिक नंदिता ने बी टाउन के डशिंग एक्टर विद्युत जामवाल को भी डेट किया है दोनों के अफेयर के किस्से खूब वायरल हुए थे साथ ही कहा तो यह भी जाता है कि विद्युत ने खुद नंदिता के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी किया था सुनने में तो यह भी आता है कि दोनों ने सीक्रेट इंगेजमेंट भी कर ली थी लेकिन शुभ विवाह से पहले दोनों का सेपरेशन हो गया था।

इसके अलावा बीटाउन के गलियारे में कुछ वक्त बाद यह खबरें भी सुनने को मिली थी कि नंदिता और रणबीर कपूर रिलेशनशिप में है हालांकि दोनों ने कभी भी रिश्ते की खबरों पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया था बहरहाल एक्सपति संजय कपूर के निधन की खबरों पर अभी तक पहली बीवी नंदिता मेहता ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।

Leave a Comment