एक्स हस्बैंड ने की सगाई तो तिलाई रश्मि देसाई। ज्यादा ज्ञान ना बांटिए। सोशल मीडिया पर दिया बड़ा हिंट। दूसरी शादी की खबर ने मचाया बवाल। लोगों ने उखाड़े गड़े मुर्दे। एक पोस्ट से रश्मि ने कर दी सबकी बोलती बंद। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शादी, अफेयर, तलाक की खबरें आम हो गई हैं। लेकिन तलाक के 10 साल बाद एक्स कपल की चर्चा होना यह हैरानी की बात है। यहां हम बात कर रहे हैं टीवी के फेमस एक्स कपल टीवी एक्टर नंदिश संधू और एक्ट्रेस रश्मि देसाई की।
दरअसल रश्मि देसाई के एक्स हस्बैंड नंदिश जल्द ही दूसरी शादी करने जा रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें एक्टर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड कविता बनर्जी से सगाई कर ली है। सगाई की तस्वीरें भी नंदिश ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एक तरफ जहां लोग नंदिश को बधाइयां दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रश्मि देसाई का एक पोस्ट खूब ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसके बाद से अब यह एक्स कपल फिर से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में रश्मि ने अपनी कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों में रश्मि कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं। इन्हीं तस्वीरों को शेयर करते हुए रश्मि ने कैप्शन में जो लिखा है वो सभी को हैरान कर रहा है। रश्मि ने कैप्शन में लिखा है कि गलती से गलती करके गलतियों से ही सीखा है। इसलिए ज्यादा ज्ञान ना बांटिए और जीवन के मजे लीजिए। अब रश्मि का अचानक से ऐसा कैप्शन डालना फैंस को भी कंफ्यूज कर रहा है। लोग यह सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि आखिरकार रश्मि ने ऐसा पोस्ट किया क्यों और पोस्ट के साथ यह क्यों लिखा?
हालांकि लोग इसे उनके एक्स हस्बैंड नंदिश की सगाई से जोड़कर भी देख रहे हैं। अब यह वाकई रश्मि का तंज है या नहीं यह तो एक्ट्रेस ही जाने पर हां यह पोस्ट बहुत ज्यादा वायरल जरूर हो रहा है। आपको बता दें कि रश्मि देसाई ने नंदिश संधू के साथ टीवी के पॉपुलर सीरियल उतरण में काम किया था। यह कहना गलत नहीं होगा यह शो रश्मि के करियर के लिए बहुत लकी साबित हुआ था।
इस शो के जरिए उन्होंने अपने करियर का पीक देखा था और उत्तरण के सेट पर ही नंदिश और रश्मि को एक दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने शादी भी कर ली थी। हालांकि यह शादी ज्यादा दिन चली नहीं। कहा जाता है दोनों ने इस शादी को चलाने की काफी कोशिश की लेकिन वो हो नहीं पाया और आखिरकार दोनों का तलाक हो गया।
बता दें दोनों ने साल 2011 में शादी की थी और रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का 2015 में सेपरेशन हो गया था और 2016 में तलाक। जैसा कि सभी जानते हैं अपने तलाक के बाद रश्मि देसाई ने अभी तक दोबारा शादी नहीं की है। वहीं नंदिश अब अपनी मंगेतर कविता बनर्जी के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
