35 साल से बीवी से ‘अलग’ हैं नाना पाटेकर! बेटे के निधन के बाद बीवी ने भी छोड़ा साथ।

ना साथ दिया ना तलाक लिया। 35 सालों से बीवी से अलग रह रहे हैं नाना। सहा पहले बेटे की निधन का सदमा फिर जीवन साथी हो गया जुदा। इंटरनेट पर फैंस पूछ रहे हैं बस एक सवाल। कहां है पत्नी बच्चे? जवाब उड़ा देगा फैंस के होश। सोशल मीडिया पर इस वक्त दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। दरअसल उनकी फिल्म ओ रोमियो आ रही है जिसमें उनके साथी शाहिद कपूर तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था।

शाहिद और तृप्ति 1 घंटा लेट थे। इसी बीच नाना को गुस्सा आ गया और वह इवेंट छोड़कर चल दिए। उनका यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसके चलते नाना का गुस्सा, उनके विवादित बयान और पुरानी से पुरानी कंट्रोवर्सी पर नए सिरे से बातें हो रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब उनका गुस्सा या दिल फेक अंदाज चर्चा में आया हो। यह बात उनकी पत्नी से बेहतर कौन समझ सकता है? बता दें कि नाना और उनकी पत्नी 35 सालों से अलग रह रहे हैं। जी हां, यह एकदम सच है। बहुत कम लोग जानते हैं कि नाना और उनकी बीवी शादीशुदा होकर भी अलग-अलग रहते हैं। नाना की वाइफ मराठी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस नीला कांत पाटेकर हैं। नीला का ने 1966 में एक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि वह नेशनल फिल्म अवार्ड भी जीत चुकी हैं। हालांकि एक्टर से शादी के बाद नीला कांत ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। नीला कांत ने विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा से सालों बाद पर्दे पर कमबैक किया है।

अब जरा नाना और नीला कांत की लव स्टोरी के बारे में आपको बताते हैं। दरअसल दोनों की दोस्ती एक मराठी नाटक के दौरान हुई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने 1978 में शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाना और नीला कांत के रिश्ते में कुछ मतभेदों के चलते दोनों सालों से अलग रह रहे हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों ने तलाक नहीं लिया है। लेकिन अब वह एक साथ भी नहीं रहते हैं। कहा जा रहा है कि नाना और नीला कांत 35 साल से अलग-अलग हैं। और जब यह जानकारी उनके फैंस को मिली तो उनके भी होश उड़ गए। बता दें कि एक्टर से शादी के बाद नीला कांत ने एक बेटे को जन्म दिया था। लेकिन 2ाई साल की उम्र में उसकी मौत हो गई थी। कुछ सालों बाद नाना पाटेकर और नीला कांत का एक और बेटा हुआ जिसका नाम मल्हार पाटेकर है। मल्हार मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहते हैं। वह रामगोपाल वर्मा की फिल्म द अटैक ऑफ 261 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।

उनका अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम नाना साहेब प्रोडक्शन हाउस है। आपको बता दें कि एक्टर का मी टू मूवमेंट के दौरान भी नाम सामने आया था। जब बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने उन पर वर्क प्लेस हैरेसमेंट का आरोप लगाया था। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मच गया था। हालांकि नाना ने एक्ट्रेस के सभी आरोपों को खारिज कर गलत बताया था और अब वह अपने फिल्म ओ रोमियो के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अपने गुस्से को लेकर चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Leave a Comment